1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑनर किलिंगः अफगान परिवार को कनाडा में सजा

३० जनवरी २०१२

अफगान मूल के दंपत्ति और उनके बेटे को कनाडा की अदालत ने सम्मान के लिए हत्या का दोषी करार दिया है. उन्हें 2009 में अपने परिवार की चार महिलाओं की हत्या करने का दोषी पाया गया. तीनों को 25 साल कैद की सजा दी गई है.

https://p.dw.com/p/13spm
तस्वीर: picture-alliance/dpa

किंग्स्टन ओंटारियो में अदालत ने मोहम्मद शाफिया (58), उनकी पत्नी टूबा मोहम्मद याह्या (42) और 21 साल के बेटे को सजा सुनाई है. जज रॉबर्ट मैरेंजर ने इस अपराध को जघन्य और विकृत बताया. फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि सबूतों से सीधे सीधे आरोपों को साबित हो चुके हैं.

दोषियों को तीन बेटियों और शाफिया की पहली पत्नी की हत्या का मुजरिम करार दिया गया. चार महीने की सुनवाई के बाद रविवार को अदालत ने फैसला सुनाया.

जून 2009 में जैनब शाफिया (19), शहर शाफिया (17) गीति शाफिया (13) और रोना आमिर मोहम्मद (50) के शव ओंटारियों में एक कार में पाए गए. कार नहर में मिली.

अभियोक्ता लॉरी लैसेले ने अदालत को बताया कि यह हत्याएं ऑनर किलिंग का मामला हैं. गवाहों ने अदालत को बताया की हत्याकांड से पहले मृतकों को अकसर धमकियां दी जाती थीं. अफगान परिवार की बड़ी लड़कियों के बॉय फ्रैंड्स थे. पिता को यह बात नागवार गुजरती थी. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दुबई में करीब 15 साल रहने के बाद शाफिया और उनका परिवार 2007 में कनाडा आया.

2002 से अब तक कनाडा में 13 ऑनर किलिंग के मामले सामने आए हैं और ये अकस मध्य पूर्व और दक्षिण एशियाई परिवारों में देखे गए हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ओ सिंह