1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भारत में रखे कदम

५ मई २०१२

भारत में बन रहे कीर्तिमानों की कीर्ति गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक इतने पुरजोर तरीके से पहुंची है कि अब उसने भारत में अपना कामकाज शुरू करने का फैसला लिया है. रोमांच का रिकॉर्ड बना रहे लोगों से गिनिज की नाक में दम.

https://p.dw.com/p/14qVo
तस्वीर: picture-alliance/empics

दुनिया भर के किर्तीमानों का ब्यौरा रखने वाली अंतरराष्ट्रीय किताब गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अब भारत में अपना दफ्तर खोलने का फैसला किया है. न सिर्फ दफ्तर बल्कि भारत के लिए एक अलग से वेबसाइट भी होगी. इस वेबसाइट पर भारत से दर्ज हुए किर्तीमानों का ब्यौरा देने के साथ ही किर्तीमान दर्ज कराने के लिए मुफ्त में आवेदन की सुविधा दी जाएगी. पुणे में गिनिज के भारत प्रतिनिधि निखिल शुक्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "2011 में भारत गिनिज बुक के पास कीर्तीमानों को दर्ज करने के लिए आवेदन भेजने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. इसके ऊपर सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन हैं. पिछले पांच सालों में भारत से आने वाले आवेदनों में 400 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि वास्तव में किर्तीमान बनाने वालों की संख्या इसी दौरान 250 फीसदी बढ़ गई है."

निखिल शुक्ला लंदन में सीधे गिनिज बुक के मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने बताया कि गिनिज अब भारत से आने वाले आवेदनों पर अपना विशेष ध्यान लगाने जा रही है. रिकॉर्ड तोड़ने वाले लोगों के बीच भारतीय जनता ऐतिहासिक मुकाम हासिल करती जा रही है. रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग तरह तरह की तरकीबें और हुनर दिखा रहे हैं. हाल ही में कोलकाता के 485 बच्चों ने एक साथ महात्मा गांधी का वेष बना कर 29 जनवरी को एक शांति मार्च निकाला और गिनीज के रिकॉर्डधारकों में शामिल हो गए. जी टीवी का मशहूर डांस इंडिया डांस भी सबसे बड़े डांस शो के रूप में इस किताब में अपनी जगह बना चुका है. मुंबई के सोमैया कॉलेज में इसके सबसे बड़े डांस शो में 4,428 लोग शामिल हुए जो रिकॉर्ड है.

Mary Allen Hardison 101 Jahre Paragliding Flug
तस्वीर: AP

भारत के निजी टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड: अब तोड़ेगा इंडिया ने भी भारतीय लोगों को कीर्तीमान बनाने के लिए खूब बढ़ावा दिया है. इस शो की एंकर प्रीति जिंटा हैं. 2011 में गिनिज के पास पहुंचने वाले आवेदनों में करीब 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसका श्रेय इसी शो को दिया जा रहा है. यह शो इस साल एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है.

भारत में कामकाज शुरू करने के बारे में गिनिज बुक के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर एलिस्टेयर रिचर्ड्स ने कहा, "भारत गिनिज बुक के लिए बेहद अहम बाजार है. हमने देखा है कि साल दर साल यहां आने वाले आवेदन जिस हिसाब से बढ़ रहे हैं उसकी तुलना नहीं की जा सकती. गिनीज बुक की भारत में आधिकारिक मौजूदगी भारत की योग्यता और हुनर पर विशेष ध्यान देने की हमारी प्रतिबद्धता जताती है."

गिनिज बुक का मानना है कि भारत में सूचना क्रांति की शुरुआत होने के बावजूद अभी बहुत कुछ ऐसा बचा हुआ है जहां तक दुनिया नहीं पहुंच सकी है. भारतीय लोगों की इन योग्यताओं और हुनर को दुनिया के सामने लाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है.

एनआर/आईबी (पीटीआई)