1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुकरबर्ग ने खाया शादी का लड्डू

२० मई २०१२

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पेज पर स्टेटस सिंगल से बदलकर मैरिड कर लिया है. उन्होंने प्रिसीला चेन से शादी कर ली. और फेसबुकियन अंदाज में स्टेटस अपडेट से शादी की खबर दी.

https://p.dw.com/p/14yvf
तस्वीर: AP

वैसे तो दोनों ने शादी की योजना चार महीने से बना ली थी लेकिन दावत में आए लोगों को ऐन वक्त तक पता नहीं था कि वह शादी में जा रहे हैं. उन्हें लगा कि वह चेन की ग्रैजुएशन पार्टी में शामिल होने आए हैं.

जुकरबर्ग की बहन एरिएले जुकरबर्ग ने पोस्ट किया, "अब अविवाहित जुकरबर्ग्स में मैं ही बची हूं."

मार्क जुकरबर्ग ने माणिकों की रिंग चेन के लिए खुद डिजाइन करवाई. आए मेहमानों ने चूहे के आकार की चॉकलेट का आनंद लिया जो दोनों ने पहली डेट के दौरान खाई थी.

द डेली शो के मुख्य लेखक टिम कार्वेल ने शादी की खबर पर ट्वीट किया, "बधाई मार्क जुकरबर्ग, तोहफे में मैं तुम्हें अपने सारे दोस्तों के नाम, मेरी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट और अपने कुछ फोटो दे रहा हूं."

Facebook Börsengang
तस्वीर: DW

फेसबुक के शुरुआती शेयरों के नैस्डैक में जाने के एक दिन बाद 28 साल के जुकरबर्ग ने शादी की. उनके स्टेटस को लाइक करने वालों की संख्या दो लाख अस्सी हजार रही. स्टेटस अपडेट के साथ नए जोड़े की तस्वीर भी लगाई गई. पीपल मैगजीन ने लिखा है कि कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में दोनों ने नजदीकी लोगों की उपस्थिति में शादी की.

फेसबुक में जुकरबर्ग के शेयर करीब 20 अरब डॉलर के हैं. उनकी कंपनी के शेयर पहली बार शुक्रवार को बाजार में आए. हालांकि जैसी उम्मीद थी वैसा उछाल शेयरों में नहीं देखा गया. बाजार बंद होने तक शेयरों की कीमत थोड़ी ही ऊपर गई. फेसबुक पर दुनिया भर में करीब 90 करोड़ लोग हैं.

2010 में जुकरबर्ग टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर रहे हैं. आठ साल पहले उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के होस्टल रूम से फेसबुक शुरू किया था. वहीं चेन ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल से ग्रैजुएशन किया है. वह डॉक्टर हैं.

अपने फेसबुक पेज पर जुकरबर्ग और चेन दोनों में से किसी ने भी और जानकारी नहीं दी है.

एएम/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें