1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोमानिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद को गोली मारी

२१ जून २०१२

रोमानिया के पूर्व प्रधानमंत्री आद्रियान नास्तासे ने आत्महत्या की कोशिश की है. उन्होंने 2 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद ये कदम उठाया. पूर्व प्रधानमंत्री को चुनाव में मिले फंड के दुरुपयोग का दोषी पाया गया था.

https://p.dw.com/p/15Ivr
Romania's former Prime Minister Adrian Nastase addresses the media after exiting a courtroom in Bucharest in this picture taken late June 13, 2012. Romania's top court confirmed on Wednesday that Nastase will serve a two-year jail sentence for corruption, sending a signal the country is trying to address European Union concerns about widespread graft. Nastase becomes the most senior politician to be jailed since the 1989 fall of communism after the Supreme Court upheld elements of Nastase's appeal, but confirmed a previous sentence of two years in prison. Picture taken June 13, 2012. REUTERS/Bogdan Cristel (ROMANIA - Tags: POLITICS CRIME LAW) // Eingestellt von wa
तस्वीर: Reuters

61 वर्षीय आद्रियान नास्तासे ने पुलिस के सामने खुद को रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने अपने गले में गोली मारी थी. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वर्तमान प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा नास्तासे को देखने अस्पताल भी गए. रोमानिया के समाचार चैनलों पर चल रही तस्वीरों में आद्रियान नास्तासे के घर के बाहर पुलिस और एंबुलेंस को देखा जा सकता है.

सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद पुलिस उन्हें घर से जेल ले जाने के लिए आई थी. इसी बीच नास्तासे ने खुद को गोली मार ली. 2004 में चुनाव प्रचार के दौरान नास्तासे पर 20 लाख डॉलर के चुनावी फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा था. उनके खिलाफ निचली अदालत में मुकदमा चला था जिसमें उन्हें 2 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी.

सर्वोच्च अदालत ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. नास्तासे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक दुष्प्रचार का हिस्सा बताया था. चुनाव फंड के दुरुपयोग के अलावा उन पर संदिग्ध प्रॉपर्टी डीलिंग का भी आरोप था.

नास्तासे इस तरह के आरोपों में घिरने वाले रोमानिया के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. थिंक टैंक एक्सपर्ट फोरम में भ्रष्टाचार निरोधी मामलों की जानकार लॉरा स्टेफान कहती हैं, "यह फैसला रोमानिया की न्याय व्यवस्था में नई शुरुआत है, जहां न्यायाधीश रोमानिया के ताकतवर लोगों की आलोचना करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. अब अपनी ताकत का दुरुपयोग करने से पहले हमारे नेता दो बार सोचेंगे. यह एक बहुत कड़ी चेतावनी है."

रोमानिया की न्यापालिका 2007 से यूरोपीय आयोग की नजरों में है. ब्रसेल्स का दबाव है कि देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. स्टेफान जोर देती हैं, "मुझे लगता है कि रोमानिया की न्याय व्यवस्था को सुधारने के लिए जो भी किया गया है उसका फल अब मिल रहा है. यूरोप में बहुत कम बड़े नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा मिली है."

इससे पहले इटली के बेटिनो क्राक्सी को 1990 में 27 साल की सजा हुई थी. उन्हें पैसों के अवैध लेनदेन और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था. अपील कोर्ट ने इसमें से नौ साल और आठ महीने की सजा बरकरार रखी. सजा से बचने के लिए वह ट्यूनीशिया भाग गए थे और निर्वासन में ही 2000 में उनकी मौत हो गई.

आद्रियान नास्तासे 2000 से 2004 तक रोमानिया के प्रधानमंत्री थे. उनके अलावा रोमानिया के दो-दो कृषि मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार के आरोप में सजा सुनाई गई है. रोमानिया 2007 में यूरोपीय संघ का सदस्य बन गया था लेकिन भ्रष्ट न्याय व्यवस्था के लिए अक्सर उसकी आलोचना होती रहती है.

वीडी/ एएम (डीपीए,एएफपी)