1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किन्नर पर बनी फिल्म बांग्लादेश में हिट

८ जुलाई २०१२

किन्नर और हिंदू लड़के के प्रेम पर बनी फिल्म बांग्लादेश के सिनेमाघरों में खूब हिट हो रही है. हालांकि अभी तक इस फिल्म को सामान्य रूप से जारी न करके सिर्फ छह सिनेमाघरों में ही दिखाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/15TeT
तस्वीर: AP

"कॉमन जेन्डर" बांग्लादेश की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किन्नरों की बात की गई है. फिल्म में सुष्मिता नाम के किन्नर को हिंदू लड़के से प्रेम हो जाता है. हालांकि लड़के के घरवाले उन दोनों की शादी कराने से मना करा देते हैं. काफी संघर्ष के बावजूद दोनों की शादी नहीं होती और फिल्म सुष्मिता की खुदकुशी के साथ खत्म हो जाती है.

पूरे दक्षिण एशिया के पारंपरिक रुढ़िवादी समाज में किन्नर सबसे निचले पायदान पर उपेक्षित हालत में हैं. फिल्म के निर्देशक नोमन रॉबिन ने एक शॉपिंग मॉल में एक किन्नर को महिला शौचालय का इस्तेमाल करने पर लोगों के हाथों बुरी तरह से पिटते देखा. इस घटना का उन पर गहरा असर हुआ और उन्होंने किन्नरों पर फिल्म बनाने की सोच ली. रॉबिन ने बताया, "सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने हिजड़े को पीटा गया." पिछले साल अकूटबर में 1000 से ज्यादा किन्नरों ने राजधानी ढाका में सरकार के समर्थन से रैली की थी जिसमें कि उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके.

Indien Homosexuelle Gender Rechte Demonstration Regenbogenfahne
तस्वीर: AP

इस तरह के हालात में फिल्म का अच्छा कारोबार करना सबको हैरान कर रहा है. सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ रही है कि डिस्ट्रिब्यूटर इसे पूरे देश में पर्दे पर उतारने की सोच रहे हैं. फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर एनामुल करीम ने बताया, "पहले हफ्ते में हमने फिल्म को सिर्फ छह सिनेमाघरों में दिखाने का फैसला किया क्योंकि इसमें कोई बड़ा सितारा नहीं और लोग इसे आर्ट फिल्म बता रहे थे. लेकिन अब तक मिली इसकी धमाकेदार सफलता के बाद हम इसे दूसरे सिनेमाघरों में भी ले जाने की सोच रहे हैं." एनामुल ने यह भी बताया कि एक भारतीय प्रोड्यूसर से भी इस फिल्म के अधिकार बेचने को लेकर बातचीत चल रही है.

राजधानी ढाका में मौजूद बलाका थिएटर के मैनेजर सैयद रजफातुर रहमान बताते हैं, "हमने बंपर शो किए हैं और सिलसिला लगातार जारी है. हम फिल्म को अगस्त के आखिर तक दिखाने की योजना बना रहे हैं."

एनआर/एमजी(आईपीएस)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी