1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नशे में डूबता संपन्न पंजाब

२९ सितम्बर २०१२

हरित क्रांति से लहलहाते पंजाब में नशा आम बात हो चुकी है. राज्य के युवा अफीम, हेरोइन और कोकीन जैसे नशे का शिकार हो रहे हैं. मुनाफा कमाने का आसान रास्ता बन रहा है जान का दुश्मन. दो दशक से ज्यादा से नशे की लत में है पंजाब.

https://p.dw.com/p/16HNr
तस्वीर: AP

हरित क्रांति से लहलहाते पंजाब में नशा आम बात हो चुकी है. राज्य के युवा अफीम, हेरोइन और कोकीन जैसे नशे का शिकार हो रहे हैं. मुनाफा कमाने का आसान रास्ता बन रहा है जान का दुश्मन. दो दशक से ज्यादा से नशे की लत में है पंजाब.

एक धुंधली सी सुबह. पंजाब के शहर अमृतसर में सुनील शर्मा अपने लिए फिर एकनशे की पुड़िया तैयार कर रहे हैं. हेरोइन का नशा. खंडहर हो चुकी एक इमारतमें टिन की पन्नी पर भूरे रंग का पावडर पेस्ट गर्म कर उससे निकलने वाला धुआं निगलना चाहते हैं. 23 साल के सुनील बताते हैं कि छह महीने पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने जब उन्हें छोड़ किसी और से शादी कर ली तब पहली बार उन्होंनेहेरोइन का नशा किया. अपने शब्दों को खाते हुए वह कहते हैं, “मुझे बुरा लगताहै कि मैं ऐसा क्यों हो गया.क्यों मैंने अपने गले में यह मुसीबत बांध लीहै.”

पंजाब में सुनील अकेले नहीं हैं जो ड्रग्स का शिकार हैं.पंजाब नशीले पदार्थों के मामले में देश में पहले नंबर पर है. 2009 मेंराज्य हाई कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब के गांवों में 67 फीसदी लोग कभी न कभी ड्रग एडिक्ट रहे हैं.

तस्करी के कुख्यातरास्ते पर लंबे समय से अफगानिस्तान होते हुए पाकिस्तान से नशीले पदार्थों कीतस्करी की जाती रही है. अब गैरकानूनी नशीले पदार्थों का ठिकाना पंजाब बनगया है. राज्य में नार्कोटिक्स विभाग के आईजी एस भूपति के मुताबिक, “स्थानीयलोगों को जैसे ही जान पड़ा कि इस गैरकानूनी धंधे में मुनाफा है, वह इसेआस पास के गांवों में बेचने लगे.“

उनका कहना है कि पंजाब से कितनीमात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी होती है यह बताना मुश्किल है,लेकिनइसकी मात्रा काफी ज्यादा है. ड्रग्स और अपराध के लिए संयुक्त राष्ट्र ऑफिसमें क्षेत्रीय समन्वयक राजीव वालिया ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया, “पंजाब के लिए यह गंभीर समस्या है क्योंकि यह तस्करी और ड्रग्स उत्पादनकरने वाले इलाकों की सीमा पर है.“

नशे का शिकार

1970 में पंजाब देश का ब्रेड बास्केट कहा जाता था क्योंकि यहां की मिट्टी फसलोंके लिए शानदार थी. हरित क्रांति का सबसे ज्यादा फायदा भी इस इलाके नेउठाया. नशे की लत का शिकार रहे नवनीत सिंह कहते हैं कि लोगों में नशे कीआदत बढ़ रही है. आज नवनीत सिंह अच्छा काम कर रहे हैं. 11 साल से उन्होंनेकोई नशा नहीं किया. उनका मानना है कि पंजाब की संपन्नता और परंपरा के कारणलोग ड्रग्स के चक्कर में आसानी से आ जाते हैं.

38 साल के सिंह कहते हैं, “पंजाब पुरुष प्रधान समाज है और यहां दिखावे की संस्कृति है. यह ड्रग्सके लिए रेडीमेड मार्केट है. एक पंजाबी अमीर होने पर क्या करता है, वह एकएसयूवी कार खरीदता है, एक बंदूक ले लेता है और नशा कर लेता है. जैसे जैसे समय बीतता हैनशे की लत लग जाती है फिर नशे के लिए लोग कुछ भी करते हैं.“

डॉक्टरजीपीएस भाटिया ने पंजाब में नशे की समस्या को काफी करीब से देखा है. 1991 में जब उन्होंने मनोरोग चिकित्सालय बनाया, तब वह हर सप्ताह एक या दो नशे केमामले देखते थे. लेकिन आज हर दिन 130 मरीजों में से 70-80 मरीज नशे की लतसे जूझ रहे हैं. बढ़ती हुई नशे की लत के कारण डॉ भाटिया ने 2003 में इनलोगों के लिए पुनर्वास केंद्र बनाया, “मैं ऐसे मामले देखता हूं जहां बेटा नशाकरता है वहीं पिता भी नशे का शिकार है. पूरा परिवार बीमार है.“

जो लोग हेरोइन और कोकीन का नशा नहीं कर सकते, वे अफीम का देसी नशा भुक्की करते हैं. यह अफीम के छिलके से बना ड्रिंक होता है.

परेशानी में नशा

अमृतसरके पास मकबूलपुरा में नशे के ओवरडोज के कारण कई युवा लोगों की मौत हो चुकी है. इस गांव को विधवाओं के गांव के नाम से जाना जाता है. यहां के स्कूल मेंटीचर अजीत सिंह के दो चचेरे भाई हैं, जो कच्चे हेरोइन का नशा करता हैं.भाई की मॉर्फीन के नशे के कारण ऐसी हालत हो गई कि वह भीख मांगने लगा और फिर31 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई.

सिंह मकबूलपुरा के मध्यम वर्गीय परिवारमें पैदा हुए. वह बताते हैं कि इलाके में 1960 में अफीम का धंधा शुरू हुआक्योंकि लोगों को समझ में आ गया कि यह मुनाफे का धंधा है. पहले तो यह आसानपैसा कमाने का जरिया बना लेकिन फिर लोगों को इसकी लत लग गई.

वह बतातेहैं कि उनके घर के आस पास की 13 तंग गलियों के हर घर में कोई न कोई नशेका शिकार है. अपने भाइयों से अलग सिंह स्कूल खत्म करके टीचर बनगए. उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए शाम की क्लासें भी शुरू कीं, जिनके पिता नशेकी लत में पड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने 600 से ज्यादा बच्चों के लिएस्कूल शुरू किया. शाम के स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों की मां किरनकौर को अपने पति की चिंता है क्योंकि उसे नशे की लत के कारण उन्हें काम नहींमिलता, “मैंने कई बार उससे कहा कि छोड़ दे, लेकिन मुझे लगता नहीं कि वह करपाएगा.“

अपने बच्चों का इंतजार करते हुए किरन बताती हैं, “मुझे इसस्थिति से बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नजर नहीं आता. लेकिन मेरे बच्चोंके लिए शायद कुछ अच्छा हो पाएगा अगर वो ठीक से पढ़ाई कर लें.“

रिपोर्टः आभा मोंढे (एएफपी)

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी