1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इब्राहिमोविच बनाम जर्मनी

१६ अक्टूबर २०१२

जर्मन फुटबॉल टीम को मंगलवार को स्वीडन से खेलना है. बर्लिन में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग का यह मैच सितारों से भरी जर्मन टीम और स्वीडन के इकलौते सुपर स्टार जलाटान इब्राहिमोविच के बीच का मुकाबला होगा.

https://p.dw.com/p/16Qbd
तस्वीर: dapd

पिछले मैच में आयरलैंड को धूल चटाने वाली जर्मन टीम को अपने ग्रुप के इस सबसे कड़े मुकाबले में नामी गिरामी सितारों से नहीं, बल्कि मार्को रॉयस और टोनी क्रूस जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा होगा, जबकि स्वीडन को अपने दिग्गज स्ट्राइकर और एसी मिलान के स्टार इब्राहिमोविच के उम्मीद होगी.

जर्मन कोच योआखिम लोएव भी मानते हैं कि इब्राहिमोविच का खतरा बहुत ज्यादा होगा क्योंकि उनके खेल के बारे में पहले से पता नहीं होता और मैच के दौरान वह अद्भुत मूव बनाने में कामयाब रहते हैं. हालांकि वह कहते हैं कि सिर्फ यही खिलाड़ी सब कुछ नहीं हैं, "लेकिन स्वीडन एक टीम की तरह भी काम करता है." लोएव का कहना है कि हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी ताकि इब्राहिमोविच को ज्यादा मौका न मिल पाए और यह काम भी हमें जल्द से जल्द करना होगा.

31 साल के जलाटान इब्राहिमोविच दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और फिलहाल इटली के एसी मिलान टीम से खेल रहे हैं. इससे पहले वह स्पेनी टीम एफसी बार्सिलोना के लिए भी खेल चुके हैं. लंबे बालों वाले बोस्नियाई मूल के साढ़े छह फुटे इब्राहिमोविच को मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिना जाता है, जिनकी ड्रिबलिंग देखने लायक होती है.

Marco Reus
जर्मनी की टीम को मार्को रॉयस पर भरोसातस्वीर: Reuters

जर्मन टीम के नियमित कप्तान फिलिप लाम टीम में लौट रहे हैं, जो लगातार दो पीले कार्ड देखने की वजह से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. इसके साथ ही मिडफील्डर बास्टियान श्वाइनश्टाइगर पर दबाव कम होगा और उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने का मौका मिलेगा. जर्मन टीम को युवा खिलाड़ी मार्को रॉयस से काफी उम्मीदें हैं. रॉयस ने आयरलैंड के खिलाफ दो बेहतरीन गोल किए और इसके बाद से 23 साल के इस स्टार को जर्मन टीम का अभिन्न अंग बताया जा रहा है. रॉयस ने अभी सिर्फ 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोजे भी रॉयस के दीवाने हो रहे हैं, "उनकी शूटिंग तकनीक अद्भुत है. अगर मैं उनकी तरह शूट कर सकता तो शायद मेरे नाम कुछ और गोल होते." क्लोजे ने 125 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में जर्मनी के लिए 65 गोल किए हैं.

जर्मनी के पूर्व सुपर गोलकीपर ओलिवर कान भी रॉयस को बेहतरीन बताते हैं, "हमें लंबे वक्त बाद कहना पड़ेगा कि जर्मनी में इस तरह की प्रतिभा है. वह बहुत बहुत तेज हैं और आखिरी मौकों पर आकर बेहद खतरनाक हो जाते हैं. वह एक समझदार खिलाड़ी हैं."

लगातार दो साल से जर्मन फुटबॉल लीग जीत रही डॉर्टमुंड की टीम से खेलने वाले रॉयस को उनकी तेजी की वजह से "रॉल्स रॉयस" कहा जाने लगा है. लेकिन वह इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, "अगर मैं अच्छा खेलूंगा और मेहनत करूंगा तो मुख्य कोच मुझे इनाम देंगे."

एजेए/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी