1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हुड़दंग में खोई शाल्के की जीत

२१ अक्टूबर २०१२

जर्मन शहर डॉर्टमुंड में फुटबॉल मैच के बाद खूब हुड़दंग हुआ. डॉर्टमुंड और शाल्के के प्रशंसक भिड़ पड़े.हिंसा ने अधिकारियों को चिंतित कर दिया. बुधवार को शांति से रियाल मैड्रिड और डॉर्टमुंड का मैच कराना अब एक बड़ी चुनौती है.

https://p.dw.com/p/16U4n
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में डॉर्टमुंड का मुकाबला धुर प्रतिद्वंद्वी शाल्के से हुआ. शनिवार शाम मैच डॉर्टमुंड में ही खेला गया. स्टेडियम में 80,000 दर्शक थे. डॉर्टमुंड को लगा कि वे चैंपियन हैं और आसानी से जीत जाएंगे लेकिन शाल्के ने मेजबान टीम को सन्न कर दिया. शाल्के 2-1 से जीता.

लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ वह शर्मनाक कहा जाएगा. मैच खत्म होते ही मास्क पहने डॉर्टमुंड के प्रशंसकों ने शाल्के के फैन्स पर हमला कर दिया. शाल्के के 600 प्रशंसक एक साथ बैठे हुए थे. दोनों पक्षों के बीच खूब हाथापाई हुई. हुड़दंगियों को काबू करने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. स्टेडियम के बाहर एक रेस्तरां में भी तोड़ फोड़ हुई. दुकान के फर्नीचर को तोड़ कर हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया. हिंसा को काबू करने में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए.

Dortmund Schalke Fankrawalle Derby Ausschreitungen 20.10.2012
तस्वीर: picture-alliance/dpa

180 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 163 शाल्के और 17 डॉर्टमुंड प्रशंसक हैं. पुलिस ने पटाखे, काली मिर्च का स्प्रे, निकल लगे दस्ताने और हथियार भी बरामद किए.

इस हंगामे ने आयोजकों को चिंता में डाल दिया है. बुधवार को डॉर्टमुंड में चैंपियन्स लीग का मैच खेला जाना है. मेजबान टीम को अपने मैदान पर स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड से भिड़ना है. डॉर्टमुंड पुलिस के अधिकारी मानफ्रेड राडेके हिंसा से चिंतित हैं, "हिंसा का स्तर बीते सालों में हुई हिंसा से कहीं ज्यादा उग्र था. हमें एहसास नहीं था कि उत्पात इस हद तक होगा. हमने वॉटर कैनन और आंसू गैस के इस्तेमाल की उम्मीद नहीं की थी."

Fußball Derby Fans Borussia Dortmund FC Schalke 04
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चैंपियंस लीग के मैच की तैयारी के बारे में राडेके ने कहा, "हमें दंगे रोकने के लिए योजना बनानी होगी और उचित मात्रा में अधिकारियों को तैनात करना है."

ओएसजे/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें