1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रेन चोरी कर भागी महिला

१६ जनवरी २०१३

स्वीडन में घर की सफाई करने वाली एक महिला एक ट्रेन को चोरी कर ले भागी. कुछ देर चलाने के बाद यह घरों से टकरा गई और इस घटना में खुद महिला घायल हो गई.

https://p.dw.com/p/17Kjt
तस्वीर: Reuters

पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि महिला की हालत गंभीर है. राजधानी स्टॉकहोम में पुलिस प्रवक्ता लार्स बायस्ट्रोएम ने बताया कि महिला "गंभीर लेकिन स्थिर है." महिला को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. स्वीडन के कानून के मुताबिक इस मामले में उसे आठ साल तक की सजा मिल सकती है.

चलती ट्रेन जाल्ट्सयोबाडेन इलाके में एक तीनमंजिला इमारत से टकरा गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने ट्रेन क्यों चुराई.

Schweden Stockholm Zugunglück Putzfrau rast in Haus
तस्वीर: Reuters

स्टॉकहोम परिवहन विभाग के प्रवक्ता येस्पर पेटरसन का कहना है कि ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस ट्रेन को चलाने वाली कंपनी एरिवा के मुताबिक महिला ने इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया और एक जगह जब पटरियां खत्म हो गईं, तो यह लगभग 25 मीटर तक बर्फ में घिसटती रही. इसके बाद यह पास के मकान से टकरा गई. एरिवा के प्रवक्ता टोमास हेड्यूनिस के मुताबिक, "1990 में पैदा हुई यह महिला ट्रांसपोर्ट ग्रुप 'ए फिऊ मंथ्स' के लिए क्लीनर का काम करती है और उसके काम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है."

उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाना किसी के लिए भी संभव है, बशर्ते उनके पास चाबी हो. यह पता नहीं लग पाया है कि महिला के पास चाबी कहां से आई. हादसे के वक्त ट्रेन में कोई मुसाफिर नहीं था और घर से हुई टक्कर में भी कोई घायल नहीं हुआ है.

एजेए/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें