1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विद्या बालन कान की जूरी में

२४ अप्रैल २०१३

सालों पहले शेखर कपूर और शर्मिला टैगोर ने कान फिल्मी मेले की जूरी में जगह पाई थी इस बार विद्या बालन हैं. बीते साल डर्टी पिक्चर, कहानी और फिर अपनी शादी के लिए सुर्खियों में रही विद्या के पास इठलाने का एक और मौका है.

https://p.dw.com/p/18MBA
तस्वीर: AP

विद्या बालन हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग, आंग ली और अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ फिल्मी मेले की जूरी में होंगी. ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन ने द आवर्स में लेखिका वर्जीनिया वुल्फ बन कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता है जबकि ताइवान में जन्मे ली इसी साल लाइफ ऑफ पाई के लिए ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने हैं. उम्र का ज्यादा वक्त विदेशों में ही बिताने वाले आंग ली को इसके पहले ब्रोकबैक माउंटेन के लिए भी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर खिताब मिल चुका है. इसके अलावा कूंग फू पर बनी उनकी फिल्म क्राउचिंग टाइगर, हिडेन ड्रैगन को ऑस्कर के विदेशी फिल्मों की श्रेणी में पुरस्कार मिला.

Aishwarya Rai
तस्वीर: Andreas Rentz/Getty Images

देश में कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार और दूसरे फिल्मी पुरस्कार जीत चुकीं विद्या बालन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी सम्मानित जगह मिली है. इस समारोह के तो रेड कार्पेट पर चलने के लिए ही बॉलीवुड़ कलाकार मचलते रहते हैं लेकिन यहां वो जूरी की सदस्य होंगी. विद्या बालन के अलावा नंदिता दास को शॉर्ट फिल्मों की जूरी में शामिल किया गया है. इससे पहले शर्मिला टैगोर और शेखर कपूर भी कान की जूरी के सदस्य रहे हैं. ऐश्वर्या रॉय तो यहां की लाल कालीन पर कई बार दिखी हैं.

जूरी के दूसरे सदस्यों में जापानी निर्देशक नाओमी कावासे, स्कॉटिश निर्देशक लिन रामसे, फ्रेंच अभिनेता निर्देशक डैनियल आउटाइल, रोमानियाई निर्देशक क्रिस्टियान मुंगिउ और एक्टर क्रिस्टोफ वाल्त्स शामिल हैं. क्रिस्टोफ वाल्त्स ने इस साल जैंगो अनचेन्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता है. यही पुरस्कार वो 2010 में इनग्लोरियस बास्टर्ड्स में नाजी अधिकारी की भूमिका के लिए भी जीत चुके हैं.

Indien Film Nandita Das
तस्वीर: Vidhi Thakur Photography

इस बार के डाइरेक्टर्स फोर्टनाइट मुकाबले में भारत के अनुराग कश्यप की फिल्म अग्ली भी है. इसके अलावा कान फिल्म महोत्सव में हिंदी सिनेमा को सम्मान देने के लिए बॉम्बे टॉकीज भी दिखाई जा रही है. हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर तैयार की गई इस खास फिल्म में चार छोटी छोटी फिल्में हैं जिनका अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और करन जौहर ने निर्देशन किया है. इसका संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है. अगले महीने की 3 तारीख को यह फिल्म रिलीज होगी. दो और फिल्में भारत से हैं जिन्हें कान के क्रिटिक्स वीक के लिए चुना गया है. डब्बा और मानसून शूटआउट नाम की इन दोनों फिल्मों के सहनिर्माता अनुराग कश्यप हैं.

Indien Regisseur Anurag Kashyap
तस्वीर: AP

हर साल 16-26 मई के बीच लगने वाला यह फिल्मी मेला फ्रांस का फिल्म डाइरेक्टर्स गिल्ड आयोजित करता है. स्पीलबर्ग के नेतृत्व वाली जूरी प्रतियोगिता खंड में दिखाई जा रही 19 फिल्मों में एक फिल्म का चुनाव पाल्म डिओर पुरस्कार के लिए करेगी. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे.

एनआर/एमजे (एएफपी,पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी