1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुराने स्टाइल की वापसी

३ जून २०१३

लंदन की 1920 के दशक की पार्टियां काफी मशहूर हो रही हैं. अमिताभ बच्चन और लियोनार्डो डीकैप्रियो वाली फिल्म द ग्रेट गैट्स्बी ने एक नया फैशन ट्रेंड शुरू कर दिया है. इस थीम की पार्टियां भी लोकप्रिय हो रही हैं.

https://p.dw.com/p/18isJ
तस्वीर: Festival de Cannes

लंदन में 1920 के फैशन में सजी पार्टियों को प्रोहिबिशन पार्टीज के नाम से जाना जाता है. 1920 के दशक के शानदार कपड़ों के साथ साथ इन पार्टियों में उस वक्त की स्टाइल में गायक माइक पर गाते हैं. पीने के लिए मेहमानों को उस वक्त का ड्रिंक एबसिंथ दिया जाता है. लंदन में ऐसी पार्टियों में आमंत्रित हो पाना काफी मुश्किल काम है. और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द ग्रेट गैट्स्बी ने इस ट्रेंड को और मशहूर कर दिया है.

इस फिल्म में लियोनार्डो डीकैप्रियो ने जे गैट्स्बी का किरदार निभाया है. वह एक बहुत ही अमीर आदमी है जो न्यू यॉर्क शहर से कुछ ही दूर अपने बंगले पर बड़ी पार्टियों का आयोजन करता है. वास्तव में वह अपनी पुरानी प्रेमिका डेजी को लुभाना चाहता है. डेजी की शादी हो चुकी होती है.

Frankreich Paris 1920 20er Jahre Straße Straßenszene
तस्वीर: picture-alliance/maxppp/Delius/Leemage

2013 की पार्टियों ने द ग्रेट गैट्स्बी से अपनी पार्टियों के लिए आइडिया निकाले हैं. लंदन के ब्लूम्सबरी बॉलरूम में पार्टियों का आयोजन कर रहीं ऐन काप्रानोस कहती हैं कि लोग 1920 के दशक के प्रति रुचि लेने लगे हैं. वह एक ग्लैमरस युग था और लोग इस युग के दुख और मुश्किल जिंदगी को भूलकर आगे की ओर देखना चाहते हैं. शानदार पार्टियों के साथ साथ उस समय के कपड़ों का फैशन भी वापस आ रहा है. इटली के डिजाइनर मियुचिया प्रादा ने फिल्म में गैट्स्बी की पार्टियों के कपड़े डिजाइन किए. इस बार प्रादा ने अपनी दुकानों में भी इस तरह के कपड़े बेचे हैं. फिल्मों के कुछ कॉस्ट्यूम न्यू यॉर्क की बड़ी दुकानों में भी मिल रहे हैं.

खास तौर पर फ्लैपर गर्ल्स फैशन बड़े डिजाइनरों में काफी लोकप्रिय हो गया है. फ्लैपर गर्ल्स 1920 में वह लड़कियां थी जिन्होंने उस वक्त सिगरेट पीना शुरू किया. उस वक्त के रुढ़िवादी समाज में वे छोटे कपड़े पहनने लगी थीं. अब यह कपड़े दोबारा फैशन में आ गए हैं. जर्मनी में एक फैशन इंस्टिट्यूट के मुताबिक उस जमाने में चलने वाले मोतियों के नेकलेस, दस्ताने और फर कोट दोबारा लोकप्रिय हो रहे हैं.

Filmstills Cannes Festival 2013
तस्वीर: Festival de Cannes

महिलाओं के लिए अब लंबे फ्रॉक, बड़े हार, हाई हील्स और फर कोट फैशनेबल माना जा रहा है. पुरुषों के लिए रेशम के सूट और कैप काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. फैशन कंपनियां इस ट्रेंड से खुश हैं, क्योंकि कम ही फिल्में ऐसी बनती हैं जिनका फैशन सड़कों तक पहुंच पाता है.

एमजी/एमजे(डीपीए)