1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कमाई में नंबर वन शारापोवा

७ अगस्त २०१३

रूसी स्पोर्ट स्टार मारिया शारापोवा दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. खेल में सबसे ज्यादा कमाने वाली महिलाओं में टेनिस खिलाड़ियों का दबदबा है, लेकिन फोर्ब्स के अनुसार पुरुषों के मुकाबले वे पीछे ही हैं.

https://p.dw.com/p/19LPo
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फोर्ब्स डॉट कॉम की बनाई सूची में सबसे ऊपर टेनिस स्टार मारिया शारापोवा हैं. जून 2012 से जून 2013 के बीच उनकी कमाई 2.9 करोड़ डॉलर थी. सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में चोटी की चार जगहें टेनिस खिलाड़ियों को मिली हैं.

चोटी पर टेनिस का दबदबा

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई की, तो चीन की ली ना को 1.82 करोड़ और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1.57 करोड़ डॉलर मिले. डेनमार्क की कारोलीन बोज्नियाकी 1.36 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रहीं तो पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का 74 लाख और सर्बिया की आना इवानोविच 70 लाख डॉलर के साथ 8वें और 9वें स्थान पर रहीं.

इन सात टेनिस खिलाड़ियों के बीच टॉप टेन में बाकी सिर्फ तीन अन्य खिलाड़ी थीं. अमेरिका की ड्राइवर डेनिचा पैट्रिक 1.5 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें, दक्षिण कोरिया की फिगर स्केटर किम यूना 1.4 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर और अमेरिका की गोल्फर पाउला क्रीमर 55 लाख डॉलर की कमाई के साथ 10वें स्थान पर रहीं. (फोर्ब्स से नाराज शारापोवा)

कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार कमाई के मामले में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच भारी अंतर बना हुआ है. मिसाल के तौर पर विश्व के नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 1 जून 2012 से 1 जून 2013 तक 7.8 करोड़ डॉलर कमाए. लॉस एंजिलिस के बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट अगले सीजन में 3 कोड़ यूरो कमाएंगे, जबकि महिला बास्केटबॉल में सबसे ज्यादा फीस सिर्फ 1.07 लाख डॉलर है.

French Open Maria Sharapova
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पुरुषों और महिलाओं का अंतर

पत्रिका के अनुसार महिलाओं और पुरुषों की इनाम राशि में यह अंतर अलग अलग टूर्नामेंटों में भी दिखता है. दक्षिण कोरिया की पार्क इन्बी को यूएस ओपन में महिलाओं का एकल जीतने के लिए 5.85 लाख डॉलर मिले, जबकि पुरुषों के एकल विजेता जस्टिन रोज को 14 लाख डॉलर मिले. फोर्ब्स के अनुसार पुरस्कार राशि में समानता लाने की कोशिशें चल रही हैं.

खिलाड़ियों की कमाई में विज्ञापनों के जरिए होने वाली कमाई का बड़ा योगदान रहा. 26 वर्षीया शारापोवा को 2012 में फ्रेंच ओपन की जीत के बाद खेल का सामान बनाने वाली कंपनियों हेड और नाइकी से एंडोर्समेंट के लिए 2.3 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. उन्होंने मिठाईयों का अपना ब्रांड सुगरपोवा भी लॉन्च किया.

महिला खिलाड़ियों की सूची में टेनिस खिलाड़ियों का भले ही दबदबा हो, पुरुषों की सूची में ऐसा नहीं है. विश्व में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की इस साल जून में प्रकाशित सूची में कई ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार रोजर फेडरर 7.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ टाइगर वुड्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

शारापोवा इस सूची में 22 वें स्थान पर है. उन्होंने टेनिस नंबर वन नोवाक जोकोविच (2.69 करोड़ डॉलर) और स्पेन के रफाएल नाडाल (2.64 करोड़ डॉलर) से ज्यादा कमाए. सेरेना विलियम्स खिलाड़ियों के टॉप 100 में 68वें और ली ना 85वें स्थान पर रहीं. और ये तीनों इस सूची में एकमात्र महिलाएं थीं.

एमजे/एनआर (एएफपी)