1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाडाल का 13वां ग्रैंड स्लैम

१० सितम्बर २०१३

स्पेन के राफाएल नाडाल ने दूसरा यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है. पुरुषों के एकल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराने के साथ ही उन्होंने 13वां ग्रैंड स्लैम जीत लिया है.

https://p.dw.com/p/19fSA
तस्वीर: Reuters

टेनिस की विश्व रैंकिंग में नंबर दो खिलाड़ी नाडाल ने कड़ी टक्कर के बाद जोकोविच को 6-2, 3-6, 6-4, 6-1 से हराया. मैच जीतने के बाद भावुक नाडाल कोर्ट पर ही लेट गए और रोने लगे. 13 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की कतार में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. नाडाल से आगे हैं पीट संप्रास जिन्होंने 14 और रोजर फेडरर जिन्होंने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इन खिलाड़ियों से तुलना पर नाडाल ने कहा कि वह फिलहाल सिर्फ अपनी जीत को महसूस करना चाहते हैं.

Rafael Nadal US Open Tennis 2013
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बीते साल की भरपाई

पिछले चार सालों में यह नाडाल और जोकोविच के बीच यूएस ओपन के फाइनल का तीसरा मुकाबला था. उन्होंने माना कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराकर मिली जीत बेशक उनके लिए खास है. पिछले साल वह घुटने में चोट के चलते यूएस ओपन में नहीं खेल पाए थे. वह पिछले साल सात महीने कोर्ट से दूर रहे हैं. ऐसे में वापसी पर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हरा कर मिली जीत की अहमियत समझी जा सकती है. जीत के बाद नाडाल ने कहा, "रोना स्वभाविक है. मैं एक मुश्किल दौर से बाहर आया हूं. जो कुछ भी मेरे साथ हो रहा है इससे मैं हैरान हूं. यह मेरी कड़ी मेहनत का फल है जो मैने उस कठिन समय में किया."

इस साल रफाएल नाडाल विंबलडन के पहले राउंड में ही बाहर निकल गए थे. उनके स्तर के बाकी खिलाडियों को नाडाल के प्रदर्शन ने हैरान किया था. साल का फ्रेंच ओपन मुकाबला जीतने के बाद विंबलडन में उनकी हालत बेहद खराब दिखी. नाडाल की जीत पर जोकोविच ने कहा, "नाडाल ने अब तक अपने करियर में जो हासिल किया है वह सम्मानजनक है. इस बारे में कोई संदेह ही नहीं है." 27 साल के नाडाल के बारे में जोकोविच ने आगे कहा, वह बेशक अब तक के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं. इस उम्र में उनके इतने शानदार खेल को देख कर कहा जा सकता है कि उनके पास अभी शानदार प्रदर्शन के कई और साल हैं.

एसएफ/एनआर (एपी,एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी