1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्ज सीमा पर समझौते के आसार

१५ अक्टूबर २०१३

अमेरिकी संसद में महीने भर से चली आ रही खींचतान में सोमवार को नरमी के संकेत दिखे हैं. अब बंद पड़े अमेरिका के संघीय दफ्तरों के खुलने के आसार बन रहे हैं. साथ ही अमेरिका कर्ज की किश्त चुकाने में नाकामी से बच सकता है.

https://p.dw.com/p/19zdc
तस्वीर: Reuters

संसद के ऊपरी सदन सीनेट में बहुमत रखने वाली डेमोक्रैट पार्टी के नेता और हैरी रीड और उनके रिपब्लिकन समकक्ष मिश मैक कोनेल ने सोमवार का दिन लगातार बातचीत के साथ खत्म किया. सूत्रों के हवाले से मिले बातचीत के ब्यौरे बता रहे हैं कि मोलतोल सकारात्मक दिशा में है. दिन खत्म होने पर रीड ने कहा, "हमने काफी प्रगति की है." अमेरिका के वित्तीय संकट का दिन करीब आ रहा है और ऐसे में उसे टालने की हर संभव कोशिश हो रही है.

रीड ने कहा, "हमें उम्मीद है कि किस्मत अच्छी रही तो शायद कल का दिन अच्छा होगा." संकेत साफ है कि मंगलवार को सीनेट में दोनों पार्टियों के बीच करार का एलान हो जाएगा. मैक कोनेल करीब साल भर से रीड की कड़ी आलोचना करते रहे हैं, सोमवार को दिन भर रीड के साथ काम करने के बाद चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उन्होंने कहा, "हमारा दिन अच्छा रहा है, कल का दिन भी अच्छा रहा था."

दोनों दलों की बातचीत के बाद जो योजना बनेगी वो अमेरिकी सरकार की कामबंदी को खत्म करेगी, जिसका अब तीसरा हफ्ता शुरू होने वाला है. इसके साथ ही अमेरिकी सरकार की कर्ज सीमा भी बढ़ा दी जाएगी, जिससे कि देश फरवरी 2014 तक की अपनी जरूरतों के लिए कर्ज ले सकेगा. सरकार के काम के लिए जनवरी के मध्य तक के लिए पैसा मिल जाएगा भले ही मार्च में लागू हुई कटौतियों के साथ ही सही. हालांकि सरकारी एजेंसियों के पास उनके असर से बचने के लिए थोड़ी ज्यादा आजादी होगी. इसके साथ ही बजट पर एक बातचीत का एक नया दौर भी शुरू होगा, जो साल के आखिर तक एक समझौता हासिल करने की कोशिश करेगा.

USA Shutdown
तस्वीर: Reuters

सीनेट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रीड और मैककोनेल की बातचीत अभी चल ही रही है इसलिए ये ब्यौरे बदल भी सकते हैं. डेमोक्रैट स्वास्थ्य सेवा वाले प्रस्ताव में बड़े बदलावों पर नजर डाल रहे हैं, कुछ ऐसा जिसका विरोध हो सकता है, खासतौर से निचले सदन के कट्टर रिपब्लिकनों की ओर से जो बजट को मंजूरी देने के बदले इस योजना को टालने की बात कह रहे हैं. निचले सदन में रिपब्लिकन पार्टी के नेता एरिक कैनटर ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के सांसद मंगलवार को बंद दरवाजे के भीतर एक बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.

दोनों पार्टियों के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद से रिपब्लिकन पार्टी को थोड़ा धक्का पहुंचा है और ओपिनियन पोल के नतीजे बता रहे हैं कि पार्टी में कुछ लोगों को चिंता है कि अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनावों में पार्टी के हाथ में सीनेट का नियंत्रण आने की उम्मीदों पर असर पड़ सकता है. वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज के किए सर्वे के नतीजे सोमवार को जारी हुए. यह बता रहे हैं कि 74 फीसदी अमेरिकी जनता रिपब्लिकनों के गतिरोध से निबटने के तौर तरीकों से नाखुश है. इसकी तुलना में ओबामा को खारिज करने वालों का आंकड़ा 53 फीसदी ही है.

अगर मंगलवार को करार हो भी जाता है तो यह अभी साफ नहीं है कि 17 अक्टूबर की सीमा से बचने के लिए कानून को पास कर दिया जाएगा. मुमकिन है कि टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज जैसे कट्टर सांसद सीनेट के नियम का दुरूपयोग कर वोटिंग को कई दिनों के लिए टाल भी सकते हैं. पत्रकारों के बार बार पूछने पर भी क्रूज ने अपने इरादे जाहिर नहीं किए और बस इंतजार करने की बात ही करते रहे.

एनआर/एएम (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें