1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लगातार रिकॉर्ड बनाते फेटल

४ नवम्बर २०१३

वर्ल्ड चैम्पियन सेबास्टियन फेटल का फॉर्मूला वन के रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का सिलसिला जारी है. रविवार को लगातार सातवीं रेस जीत कर जर्मन ड्राइवर ने एक और ऊंचाई हासिल की.

https://p.dw.com/p/1ABE0
तस्वीर: Getty Images

26 साल के सेबास्टियन फेटल सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन के लगातार चौथी बार चैम्पियन बने हैं. अबू धाबी की ट्रैक पर मिली सीजन की ग्यारहवीं जीत ने उनके चैम्पियनशिप के आंकड़ों को और मजबूत कर दिया. अब वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 130 अंक आगे हैं. 2004 में मिषाएल शूमाखर ने लगातार सात जीत हासिल की थी. मुमकिन है कि नवंबर में ही वह शूमाखर के एक सीजन में सर्वाधिक 13 रेस जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लें. इसके अलावा अल्बर्टो अस्करी के लगातार 9 रेस में जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी हो सकती है. हालांकि अल्बर्टो ने लगातार 9 रेस फॉर्मूला वन के दो सत्रों (1952-53) में जीती थी.

जीत की भूख

सेबास्टियन फेटल का कहना है, "इन सबको किसी संदर्भ में रख कर देखना मुश्किल है लेकिन एक साथ इतने सारे लोगों का साथ आना जो अपने काम पर भरोसा करते हैं, सचमुच अतुलनीय है." फेटल ने रेस में दूसरे नंबर से शुरूआत की लेकिन कुछ ही सेकेंड के भीतर टीम साथी मार्क वेबर से आगे निकले और उसके बाद उनको कोई छू नहीं सका. फेटल ने कहा, "कार में कोई कमी नहीं थी और यह अकसर नहीं होता कि कार आपकी हर बात माने." हालांकि फेटल चैम्पियनशिप पहले ही जीत चुके हैं लेकिन यह साफ जाहिर है कि जीत की उनकी भूख में कहीं कोई कमी नहीं आई है. फेटल ने कहा, "जाहिर है, जीतना बहुत खास होता है. सात रेस लगातार, हर एक रेस बहुत कठिन है."

Abu Dhabi Formel 1 Sebastian Vettel
फेटल ने दूसरे नंबर से शुरूआत की लेकिन कुछ ही सेकेंड में टीम साथी मार्क वेबर से आगे निकल गए.तस्वीर: AFP/Getty Images

फेटल ने अब तक के करियर में 37 रेस जीते हैं और वो यूएस ग्रां प्री जीत कर लगातार आठवीं रेस भी जीत सकते हैं. यूएस की रेस दो हफ्ते बाद होगी. इसके बाद ब्राजील की रेस के साथ फॉर्मूला वन का कैलेंडर पूरा होगा. फेटल ने कहा, "लोग जीत देखते हैं, यह नहीं देखते कि हर रेस में जीतने की चुनौती कितनी बड़ी होती है." रेस जीतने के कुछ ही पल बाद फेटल दौड़ कर अपने मां बाप के पास चले गए जो उनका इंतजार कर रहे थे. फेटल ने कहा, "मैंने अपना ज्यादातर जीवन उनके सामने बच्चे की तरह बिताया है, अब कारें थोड़ी बड़ी हो गई हैं लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि वो मुझसे मिलने आज यहां आए है."

दुर्भाग्यशाली वेबर

फेटल के टीमसाथी मार्क वेबर ने पिछले साल जुलाई में ब्रिटिश ग्रां प्री जीती थी. करियर में 10 जीत हासिल करने वाले 37 साल के वेबर कभी भी ऐसी स्थिति में नहीं दिखे. ऑस्ट्रेलियाई ड्राईवर ऐसी स्पीड और खराब शुरूआत के लिए नहीं जाने जाते जिसमें फेटल और रोजबर्ग उनसे बहुत जल्द आगे निकल गए. वेबर ने कहा, "शुरुआत अच्छी नहीं थी और निको ने एक अविश्वसनीय शुरुआत की, मुझे जीतना अच्छा लगता है, लेकिन मैंने यहां अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बराबरी की. यहां बहुत से ऑस्ट्रेलियाई फैन थे, शुक्रिया."

कुल मिला कर यह मर्सिडीज के लिए अच्छा दिन था क्योंकि फेरारी के साथ कंस्ट्रक्टर की दौड़ में दूसरे नंबर के लिए मुकाबला उसके पक्ष में रहा. रेड बुल की टीम कंस्ट्रक्टर का खिताब पहले ही जीत चुकी है. उनके 513 अंक हैं. मर्सिडीज 334 अंक के साथ दूसरे और फेरारी 323 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

एनआर/आईबी (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें