1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान के टॉयलेट में सोना ही सोना

२० नवम्बर २०१३

कोलकाता में जेट एयरवेज के विमान के शौचालय में 24 किलो सोना मिला. सोने के ये बिस्किट सफाई कर्मचारियों को मिले. करोड़ों का सोना विमान में आया कैसे, इस सवाल ने अधिकारियों को उलझा दिया है.

https://p.dw.com/p/1ALLg
तस्वीर: Fotolia/Scanrail

कस्टम विभाग ने बरामद सोने की कीमत सात से आठ करोड़ रुपये की बीच आंकी है. सोना जिस जहाज में मिला उसने पटना से उड़ान भरी थी. कोलकाता में कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आर मीणा ने कहा, "जेट एयरवेज की फ्लाइट की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को दो बैग मिले, इनमें सोने के 24 बिस्किट थे. हर बिस्किट एक किलो का है." मासिक सफाई के दौरान मिले सोने के इन बिस्किटों पर दुबई की मुहर लगी है.

जेट एयरवेज का यह विमान आम तौर पर मुंबई और दुबई के बीच उड़ान भरता है. यह पहला मौका था जब विमान ने घरेलू उड़ान भरी थी. मामले की जांच के लिए कस्टम अधिकारियों ने जेट एयरवेज से फ्लाइट मेंटेनेंस लॉग और यात्रियों की जानकारी मांगी है.

Flugzeug von Jet Airways in Neu-Delhi
जेट एयरवेज तक सोना पहुंचा कैसे?तस्वीर: AP

भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है. भारतीय गहनों और आर्थिक सुरक्षा के लिए सोना खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन सोने के बढ़ते आयात की वजह से बड़ी संख्या में भारत से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा यानी डॉलर बाहर निकलते हैं. इसी पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने कुछ महीने पहले सोने के आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाए. जनवरी 2013 से अब तक सोने पर लगने वाला आयात शुल्क तीनगुना तक बढ़ा दिया.

माना जा रहा है कि इसके लिए तस्कर जिम्मेदार हैं. हालांकि ये बात भी समझ नहीं आ रही है कि विमान तक इतना सोना पहुंचा कैसे. जिस एयरपोर्ट से यह सोना चढ़ाया गया वहां के अधिकारियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी. आम तौर पर घरेलू फ्लाइट के यात्रियों की कस्टम जांच नहीं होती है, लिहाजा इस बात की काफी संभावना है कि ये सोना जान बूझकर घरेलू उड़ान भरने वाले विमान में रखा गया. विमान को कोलकाता से आगे कहां जाना था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. हो सकता है कि अगले एयरपोर्ट पर सोने को उतारने की तैयारी की गई हो.

ओएसजे/एजेए (डीपीए)