1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेजपाल के खिलाफ एफआईआर

२२ नवम्बर २०१३

तहलका के संपादक पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं तेजपाल ने कहा है कि वह सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/1AMSN
तस्वीर: ETIENNE DE MALGLAIVE/AFP/Getty Images

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. तेजपाल पर अपनी कनिष्ठ सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. यह घटना दस दिन पहले की है जब तेजपाल और उनकी सहयोगी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गोवा में मौजूद थे. गोवा के डीआईजी ओपी मिश्रा ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि गोवा के डीजीपी किशन कुमार ने कहा है कि अपराध शाखा के अधिकारियों को मामले की अधिक जांच के लिए दिल्ली भेजा जा सकता है. मिश्रा ने कहा, ''हम समूचे विवरण को देखेंगे. अगर लड़की की शिकायत सही साबित होती है तो हम उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करेंगे.'' गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने लड़की के आरोप के बाद प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं. यौन उत्पीड़न की घटना दस दिन पहले गोवा के फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में हुई थी. डीआईजी ने बताया है कि होटल से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और उसे सुरक्षित रख लिया गया है. उनके मुताबिक फुटेज पर गौर करने के बाद ही घटना का विवरण मिल सकेगा. तहलका के प्रबंधक को पुलिस पहले ही पत्र लिख चुकी है. पुलिस ने तहलका से उन दस्तावेजों की मांग की जिसमें पीड़ित पत्रकार का ई-मेल और तेजपाल का बयान शामिल है. पर्रीकर ने गुरुवार को कहा था कि पुलिस लड़की तक पहुंचने और उसका बयान रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर लड़की शिकायत दर्ज कराती है तो हम पूरी तरह से सहायता करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआती जांच के खत्म होने के बाद तेजपाल को गोवा बुलाया जा सकता है. पीड़ित पत्रकार के ई-मेल सार्वजनिक होने के बाद तहलका के संपादक ने खुद को पत्रिका से 6 महीने के लिए अलग करने का फैसला किया था.

गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

केंद्र सरकार ने गोवा सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में गोवा के संबंधित अधिकारियों से यौन उत्पीड़न की घटना पर पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस पर्यटन स्थल पर पत्रिका की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान घटी घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा देने को भी कहा है. इससे पहले पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने बताया कि उन्होंने तेजपाल की सफाई को नकारा और तेजपाल से कहा कि वो पीड़िता से माफी मांगें. इस घटना के निपटारे के तरीके पर शोमा चौधरी की आलोचना हो रही है. शोमा चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मीडिया में जो पेश जा रहा है, उन्होंने उससे अलग तरीके से कार्रवाई की. चौधरी के मुताबिक, "सच्चाई यह है कि जिस पल मुझे यह शिकायत मिली, (जो) बहुत दिन पहले नहीं, इस हफ्ते सोमवार को हुई थी, मैंने पीड़ित पत्रकार की आहत भावना दूर करने और उसके हित में कार्रवाई करने की अपनी इच्छा से पूरी तरह निर्देशित हो कर कार्रवाई की." चौधरी का कहना है कि उन्होंने इस मामले पर जब ''बहुत ज्यादा गुस्से'' के साथ तेजपाल से पूछा तो उनका पक्ष कुछ और था. चौधरी आगे कहती हैं, "मैंने उनके बयान को खारिज कर दिया और बिना शर्त माफी मांगने को कहा.''

पुलिस का सहयोग करेंगे तेजपाल

यौन उत्पीड़न मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए तहलका के संपादक तरुण तेजपाल ने पुलिस और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने की पेशकश की है. साथ ही घटना के सभी तथ्यों को पुलिस के सामने पेश करने की सहमति जाहिर की. अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजपाल ने एक बयान जारी किया है. तेजपाल ने कहा, " मैंने वह करने की कोशिश की थी जो मुझसे मांग की गई थी और पीडि़ता की मांग के मुताबिक मैंने अपने कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी थी. पिछले हफ्ते मुझ पर गंभीर आरोप लगाए गए और बदकिस्मती से जैसा कभी-कभी जिंदगी में होता है, पूरी सच्चाई और सम्मानजनक चीज करने की जरूरत में टकराव हुआ.'' तेजपाल ने कहा है कि इस मामले में, ''इस गुस्से ने इसलिए जोर पकड़ा क्योंकि इसमें ऐसे लोग शामिल थे जो पेशेवर और निजी तौर पर बहुत ही करीबी थे.'' साथ ही उन्होंने मांग की है कि समिति और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करें और उसको रिलीज करे ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके. घटना के सामने आने के बाद तेजपाल तीखी आलोचनाओं का सामने कर रहे हैं.

Indien Autor Tarun Tejpal
सहयोग के लिए तैयार हैं तेजपालतस्वीर: PRAKASH MATHEMA/AFP/Getty Images

एए/ एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें