1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कप जीते तो मिलेंगे ढाई करोड़

२९ नवम्बर २०१३

दुनिया की बेहतरीन फुटबॉल टीमों में शामिल जर्मनी के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. अगर वे अगले साल ब्राजील वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे, तो हर खिलाड़ी को लगभग ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/1AQkq
तस्वीर: picture alliance/augenklick/GES

जर्मन फुटबॉल फेडरेशन यानी डीएफबी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को तीन लाख यूरो (2.54 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी. 2014 का वर्ल्ड कप ब्राजील में खेला जाएगा.

यह उतनी ही रकम है, जितनी उनके लिए 2012 के यूरो कप जीतने पर रखी गई थी. हालांकि डीएफबी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर टीम आखिरी 16 में प्रवेश नहीं कर पाई, तो उसे किसी तरह का बोनस नहीं दिया जाएगा. हालांकि यहां तक पहुंचने के बाद हर खिलाड़ी को 50,000 यूरो की राशि दी जाएगी.

बढ़ती जाएगी राशि

अगर टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई, तो हर खिलाड़ी को एक लाख यूरो (करीब 85 लाख रुपये) मिलेंगे और अगर फाइनल में पहुंचती है, तो खिलाड़ियों के लिए डेढ़ लाख यूरो पक्के हो जाएंगे. ब्राजील के बड़े शहर रियो द जनेरो में 13 जुलाई, 2013 को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Training Nationalmannschaft
जर्मन फुटबॉल टीम के ट्रेनर लोएवतस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की टीम के लिए पहले भी ऐसी योजनाएं बनाई जा चुकी हैं. साल 2006 के विश्व कप जीतने की सूरत में हर खिलाड़ी को तीन लाख यूरो देने की बात कही गई थी, जबकि पिछले विश्व कप में हर खिलाड़ी के लिए ढाई लाख यूरो रखे गए थे. जर्मनी की टीम ने 1990 के बाद कभी विश्व कप नहीं जीता है.

जर्मनी की टीम पिछले कई दशकों से सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाती रही है लेकिन आखिरी मौके पर वह लड़खड़ा जाती है. 2010 के दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे स्पेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि मैनेजर योआखिम लोएव के नेतृत्व में टीम ने एक बार फिर विश्व कप की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके मद्देनजर टीम को 13 मई को पोलैंड के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है, जबकि इसके अलावा टीम को मोएंशेनग्लाडबाख में भी एक मैच खेलना है. पोलैंड के खिलाफ मुकाबले के छह दिन बाद लोएव की टीम आखिरी वक्त की तैयारियों के सिलसिले में दक्षिणी तिरोल जाएगी. पोलैंड अगले साल के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है.

जर्मन फुटबॉल संघ ने कहा है कि इसके बाद एक मैच और खेला जाएगा. लेकिन पक्की तारीख और मुकाबिल देश के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

एजेए/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी