1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मांगों पर अड़े यूक्रेनी प्रदर्शनकारी

११ दिसम्बर २०१३

कड़ाके की सर्दी के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारी कीव के केंद्रीय स्वतंत्रता मैदान में जमा हुए हैं और सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण है और कीव में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.

https://p.dw.com/p/1AXFP
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार की रात को सुरक्षाकर्मी विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हावी रहे. वहां के गृह मंत्रालय ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई और कड़ी करेगा लेकिन इस बीच सुरक्षाकर्मी पीछे हट गए हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक हर प्रदर्शन को दंगे का दर्जा दिया जाएगा और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस और दूसरे कदम उठाए जाएंगे.

बुधवार सुबह को कीव के स्वतंत्रता मैदान में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए. उन्हें दबाने के लिए विशेष बेर्कुट टुकड़ी के सैनिकों को तैनात किया गया है. माहौल में तनाव है लेकिन माइनस आठ डिग्री की सर्दी में भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही. सरकार विरोधी गुट विरोधी गीत गा रहे हैं और प्रार्थना सभाओं का आयोजन कर रहे हैं.

Ukraine Proteste der Opposition für Annäherung an die EU 11.12.2013
तस्वीर: Reuters/Maxim Zmeyev

मंगलवार की रात को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान में ट्रेड यूनियन दफ्तर पर छापा मारा और केंद्रीय कीव को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से आजाद करने की कोशिश की. यह दफ्तर यूक्रेनी राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ मुहिम का मुख्यालय है. विपक्ष के नेता और बॉक्सिंग चैंपियन विताली क्लिचको ने भी राष्ट्रपति यानुकोविच के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "गला काटने वालों और तानाशाहों से काम नहीं चलने वाला. इन्हें हटाना होगा. और आज का सबसे अहम सवाल यह हैः यानुकोविच का इस्तीफा और साथ ही उसकी पूरी सड़ी गली सरकार की विदाई." क्लिचको की पार्टी उदार का दावा है कि मंगलवार रात को दस हजार प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं. चैनल फाइव के मुताबिक एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि रात को बैरिकेड हटाने के दौरान दस सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं.

Ukraine Proteste der Opposition für Annäherung an die EU 11.12.2013
तस्वीर: Reuters/Vasily Fedosenko

इस बीच यूरोपीय संघ ईयू की विदेशी मामलों की प्रतिनिधि कैथरीन ऐशटन सरकार और विपक्ष के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने आज राष्ट्रपति यानुकोविच से मुलाकात भी की है, लेकिन विरोधी गुटों का कहना है कि वह अपना विरोध अगले साल तक भी खींचकर ले जाने को तैयार हैं. यूक्रेन में पिछले तीन हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. राष्ट्रपति यानुकोविच रूस के करीब माने जाते हैं और उन्होंने रूस के दबाव की वजह से ईयू के साथ यूक्रेन के खास समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था.

एमजी/एमजे(रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी