1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध

१२ दिसम्बर २०१३

ऑस्ट्रेलिया की एक शीर्ष अदालत ने समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध लगाया. हाई कोर्ट के फैसले के बाद विवाहित दंपति की तरह रह रहे 27 समलैंगिक जोड़ों की शादी अवैध मानी जाएगी.

https://p.dw.com/p/1AXpd
Canberra Capital Territory Australien gleichgeschlechtliche Paare Hochzeit
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी सरकार ने अपनी विधानसभा में एक बिल पास किया और समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी. महीने भर पहले हुए इस फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. गुरुवार को हाई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए समलैंगिक विवाह को प्रतिबंधित कर दिया.

अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि कानून बनाने का अधिकार संघीय सरकार के पास है. ऐसे में राज्य सरकार कानून कैसे बना सकती है. एक दिन पहले भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के हाई कोर्ट ने भी कहा, "समलैंगिकों की शादी को कानूनी मान्यता दी जाए या नहीं यह संघीय संसद तय करेगी." सितंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया की संघीय संसद ने समलैंगिक विवाह विधेयक को गिरा दिया.

Canberra Capital Territory Australien gleichgeschlechtliche Paare Hochzeit
कैनबरा में 27 समलैंगिक जोड़े शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.तस्वीर: ANDREW TAYLOR/AFP/Getty Images

फैसले के साथ ही तुरंत प्रभाव से कैनबरा प्रांत यानी ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी में समलैंगिक विवाह गैरकानूनी हो चुका है. कैनबरा में 27 समलैंगिक जोड़े विवाहित जीवन बिता रहे हैं. अब उनके सामने बड़ा संकट है.

फैसला आते ही कई कोर्ट के बाहर ही फफक फफक कर रो पड़े. गीली आंखों के साथ इवान हिनटन ने कहा, "मेरी शादी को एक हफ्ता भी नहीं हुआ था, अब मैं फिर अविवाहित हूं, कानूनी रूप से."

भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैसलों के बाद समलैंगिक अधिकारों के लिए बहस नए सिरे से छिड़ गई है.

ओएसजे/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें