1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल असली चैंपियन

२७ दिसम्बर २०१३

दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मोटर रेस फॉर्मूला वन के प्रमुख बैर्नी एक्लेस्टन ने चार बार से विश्व चैंपियन बन रहे जर्मनी के सेबास्टियान फेटल की जम कर तारीफ की है.

https://p.dw.com/p/1AhIP
Abu Dhabi Formel 1 Sebastian Vettel
तस्वीर: Getty Images

एक्लेस्टन ने कहा कि रेड बुल के 26 वर्षीय पायलट के पास ऐसी क्षमताएं हैं जो दूसरे पायलटों के पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि असली चैंपियन की पहचान इस बात में होती है कि वह अपनी टीम को किस तरह से प्रेरित करता है और गाड़ी का नपा तुला विकास करने की क्या क्षमता है, "और फेटल असली चैंपियन हैं."

ब्रिटेन के 83 वर्षीय एक्लेस्टन के साथ फेटल की अच्छी बनती है. एक्लेस्टन ने पिछले सीजन में जर्मनी के हेपेनहाइम में जन्मे फेटल के व्यक्तिगत विकास की भी सराहना की, "वे एक साल में बहुत परिपक्व हुए हैं." फेटल में सौ फीसदी बेहतरी आई है, वे खुले हैं और ज्यादा बोलते हैं.

उधर प्रतिद्वंद्वी मर्सिडीज ने रेड बुल और फेटल को अगले साल कड़ी प्रतिस्पर्धा देने का आश्वासन दिया है. मर्सिडीज के प्रमुख डीटर सेचे ने एक इंटरव्यू में कहा, "निश्चित तौर पर हमारा मकसद पायलट और कंस्ट्रक्टर चैंपियनशिप जीतना है." पिछले सीजन को उन्होंने और बेहतर होने के लिए सकारात्मक बताया. मर्सिडीज ने बीते सीजन में 19 पोल पोजीशन में 8 पर कब्जा किया था.

Formel 1 Chef Bernie Ecclestone
बैर्नी एक्लेस्टनतस्वीर: dapd

इस साल फेटल ने लगातार चौथी बार फॉर्मूला वन रेस जीती है. फर्राटा रेस के इतिहास में इससे ज्यादा जीतों का रिकॉर्ड सिर्फ दो लोगों ने बनाया है. अर्जेंटीना के खुआन मानुएल फांगियो ने पांच बार यह खिताब जीता है जबकि जर्मनी के मिषाएल शूमाखर सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे हैं. शूमाखर ने फरारी कार में लगातार पांच बार खिताब जीता है. फेटल अगले साल इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

एमजे/आईबी (एसआईडी, डीपीए)

तस्वीरों में फॉर्मूला वन के खिलाड़ी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी