1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेब में जासूस बिठाते उपकरण

३१ दिसम्बर २०१३

क्या एनएसए आईफोन पर हो रही बातचीत या ऑनलाइन न होने पर भी आपकी इलेक्ट्रॉनिक जानकारी हासिल कर सकता है? इंटरनेट सुरक्षा के जानकार याकोब आपेलबाउम ने जर्मनी में हैकरों की एक कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही दावा किया है.

https://p.dw.com/p/1AjdT
तस्वीर: Feeding Forward

हैम्बर्ग में हुई 'केओस कम्यूनिकेशंस कॉन्फ्रेंस' में जमा कंप्यूटर के सैकड़ों जानकारों से आपेलबाउम ने एनएसए की क्षमता के बारे में कहा कि यह उससे कहीं आगे है जितना आप सोच सकते हैं. स्लाइडों के जरिए जानकारी देने से पहले उन्होंने कहा, "मैं आपको जो दिखाने जा रहा हूं इससे आपको काफी दुख हो सकता है."

पिछले कई महीनों से अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए की दुनिया भर पर जासूसी की खबरों ने पहले ही लोगों को काफी हताश किया है.

आईफोन से जासूसी

एक स्लाइड में उन्होंने दिखाया कि किस तरह एनएसए एप्पल कंपनी के आईफोन में माइक्रोफोन फिट कर सकता है. ऐसा करके वह लोगों की जेबों में छोटे से फोन के रूप में जासूस बिठा सकता है.

कीबोर्ड की जासूसी

एक और स्लाइड में भविष्य के एक संभावित उपकरण को दिखाया गया. इसका नाम है 'पोर्टेबल कंटिनुअस वेव जनरेटर'. यह रिमोट से नियंत्रित उपकरण है. इसे अगर एक इलेक्ट्रॉनिक इम्प्लांट से जोड़ दिया जाए तो यह अदृश्य ऊर्जा तरंगों के जरिए बता सकता है कि कीबोर्ड पर क्या टाइप हो रहा है. इसके लिए व्यक्ति का इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना जरूरी नहीं.

नाइटस्टैंड

तीसरी स्लाइड में ऐसा यंत्र दिखाया गया जिसे 'नाइटस्टैंड' कहते हैं. यह सिस्टम करीब 13 किलोमीटर (8 मील) की दूरी से वायरलेस कनेक्शन के साथ छेड़छाड़ कर सकता है.

एनएसए की प्रवक्ता वेनी वाइंस ने कहा कि उन्हें आपेलबाउम की इस कॉन्फ्रेंस के बारे में कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा, "जैसा हमने पहले भी कहा है एनएसए का लक्ष्य है विदेशी खुफिया बातचीत पर नजर रखना, न कि उस जानकारी को इकट्ठा करना जो अमेरिकी सरकार के किसी काम की नहीं."

एसएफ/एमजे (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें