1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शहरों का शहर जर्मनी का स्पा शहर

६ जनवरी २०१४

बवेरिया में स्थित बाड किसिंगेन जर्मनी का ऐसा शहर है जो स्पा के लिए मशहूर है. इस शहर में ऐसे भी स्पा है जो पुरानी से पुरानी बीमारी को स्पा चिकित्सा की मदद से दूर करने का दावा करते हैं. लाखों लोग यहां आते.

https://p.dw.com/p/1AlnY
तस्वीर: Jürgen Fischer/Fotolia

धीरे धीरे रोशनी मंद होती है. एक धार के जरिए बमुश्किल दिखने वाले अनगिनत नमक के कण खाली कमरे में भरने लगते हैं. चमचमाते क्रिस्टल से मानो दीवारें जिंदा हो गई हों. यह अनुभव अपरंपरागत स्वास्थ्य उपचार का है. कमरे में मौजूद मरीज लंबी लंबी सांसें ले रहे हैं. कुछेक मरीजों के खांसने की आवाज कहीं दूर से सुनाई दे रही है. इन सब के बीच बहुत ही धीमी आवाज में लाउंज संगीत बज रहा है. यह नजारा एक कृत्रिम गुफा का है.

जर्मनी के बाड किसिंगेन में इस तरह के अनुभव दिनभर में कई बार महसूस किए जा सकते हैं. बाड किसिंगेन को जर्मनी के स्पा शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां पुरानी से पुरानी बीमारी का इलाज इसी अंदाज में किया जाता है. नमक वाली यह गुफा पुराने टाउन हॉल के पास स्थित है.

नमक की गुफा में स्पा

पेटर श्मिट और उनकी पत्नी ऐसे लोगों के इलाज के लिए बाड किसिंगेन में आ बसे जो उच्च रक्तचाप, दमा और धमनियों के संकुचन के रोग से पीड़ित हैं. उनके मुताबिक नमक की गुफा के शांत माहौल में आयोडीन के कणों को सांस से जरिए लेने से मदद मिलती है. पेटर श्मिट कहते हैं, "हम लंबे समय तक सही जगह की तलाश में थे. संयोग से हम बाड किसिंगेन को तलाशने में कामयाब रहे.''

स्पा उपचार यूरोप में पुराने जमाने के माने जाते हैं. लेकिन इस इलाके में इसका आज भी चलन है और इस कला को जिंदा रखा गया है. श्मिट की ही तरह कई निजी स्वास्थ्य उपचार कंपनियों को लगता है कि बाड किसिंगेन में निवेश करने से लाभ होगा. नगर पालिका और बवेरिया राज्य आश्वस्त हैं कि रोगी जब हर तरह की आधुनिक दवाओं के इस्तेमाल के बाद ठीक नहीं होंगे, तो वे सॉल्ट स्पा को जरूर एक बार अपनाएंगे. और इस दौरान वे आरामदायक होटलों में रहेंगे और लजीज खाना खाएंगे. थर्मल स्नान घर 'किस सैलिस' को बनाने के लिए सरकार ने निवेश किया है.

700 साल पुराना शहर

यह स्नान घर जर्मनी के सबसे आधुनिक स्नान घरों में से एक है. शहर के स्पा सुविधाओं को चमकाने के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ यूरो खर्च किए गए हैं. बाड किसिंगेन में हर साल 15 लाख से ज्यादा लोग पहुंचते हैं. स्पा के निदेशक फ्रांक ओएटे कहते हैं, "हम अपने आपको एक उतकृष्ट स्पा शहर के रूप में मानते हैं. यह शहर एक आधुनिक स्वास्थ्य और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जो छोटी छुट्टियों और सम्मेलनों के लिए आकर्षित करता है.''

पिछले साल बाड किसिंगेन को जर्मनी के प्रस्तावित यूनेस्को विश्व सांस्कृतिक विरासत की सूची में रखा गया था. सांस्कृतिक मामलों के अधिकारी पेटर वायडिश के मुताबिक, "हमारा उद्देश्य है कि अगले साल जर्मनी के 12 स्पा के अलावा चेक गणराज्य, इंग्लैंड, इटली और फ्रांस के साथ मिलकर ग्रेट स्पा ऑफ यूरोप के लिए आवेदन करें.''

बाड किसिंगेन के लिए सफलता की संभावना कम नहीं है. समय के बीतने के साथ इस शहर के पास देने के लिए बहुत कुछ है. इस साल जर्मनी का यह शहर महल के आकार वाले जर्मन स्पा वास्तुकला के सौ साल मना रहा है. वायडिश के मुताबिक, "हम खुशकिस्मत हैं कि पिछले 700 सालों में यह शहर उसी तरह से खड़ा है. हम युद्ध के दौरान भी सही सलामत बचे थे.''

एए/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी