1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर हरकत पर 'मदर' की नजर

८ जनवरी २०१४

घर की हर चीज इंटरनेट से जुड़ी हो, आपकी हर हरकत का डाटाबेस तैयार किया जा रहा हो, कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आएगी. लेकिन फिर भी लास वेगास में दिखाए जा रहे गैजेट्स सबको उत्साहित कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1AmeJ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वाई फाई से जुड़ कर आपके घर की हर चीज स्मार्ट बनने जा रही है. फ्रांस की एक कंपनी सेंस ने इसे बनाया है और नाम दिया है 'मदर'. देखने में 'मदर' किसी रूसी गुड़िया जैसी है और आकार है 6 इंच का. दरअसल यह एक रोबोटिक उपकरण है जिसमें मोशन सेंसर लगे हैं. कंपनी इन्हें 'मैजिकल सेंसर' कहती है. जिस भी चीज पर आप नजर रखना चाहते हैं, उसे 'मदर' से जोड़ दें. इसके सेंसर उस चीज के तापमान और उसकी हरकत का डाटा जुटाते रहेंगे.

'मदर' को आप घर की कुल 24 चीजों के साथ जोड़ सकते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आप इसे दरवाजे के साथ जोड़ते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि दरवाजे पर कब और कौन आया. इसी तरह पौधों के साथ जोड़ दें तो पता चलता रहेगा कि उन्हें ठीक से पानी दिया गया है या नहीं. यहां तक कि घर वालों ने समय पर दवा ली है या नहीं, इसका जवाब भी 'मदर' के पास होगा.

लास वेगास में पहुंचे सेंसर कंपनी के मालिक रफी हलादियान का कहना है, "यह कोई साइंस फिक्शन नहीं है, यह केवल जेस्चर कंट्रोल है." इस साल के अंत तक लोग इसे करीब 200 डॉलर में खरीद सकेंगे.

जासूसी गैजेट्स

इसी तरह इंटेल और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कुछ ऐसे उपकरण पेश किए हैं जो आपकी हर हरकत पर नजर रख सकते हैं और जिन्हें आप पहन भी सकते हैं. सोनी कलाई पर बांधने वाला ऐसा बैंड ले कर आया है जो बता सकेगा कि पूरे दिन में आपने इंटरनेट पर क्या क्या किया, कब ईमेल चेक किया, किस वक्त कौन सा गाना सुना, कौन से वीडियो देखे, किस किस से चैट किया, यह सारी जानकारी इस बैंड के जरिये मिल जाएगी.

एक तरह से देखा जाए तो यह कुछ वैसा ही है जैसे लोगों को गिरफ्तारी के बाद पैर में टेथर नाम का ऐंकल मॉनिटर पहना दिया जाता है. उसके जरिये पुलिस आप पर नजर रख पाती है और इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि आप एक निर्धारित क्षेत्र से बाहर न जा सकें. पर सीईएस में इस तरह की तकनीक को देख कर तो लग रहा है कि आने वाले समय में हर व्यक्ति के पास जासूसी का कोई न कोई उपकरण होगा.

इस तरह के उपकरण ऐसे वक्त में बाजार में आ रहे हैं जब एनएसए और डाटा सुरक्षा को ले कर पूरी दुनिया में बहस चल रही है. लेकिन कंपनियां दावा कर रही हैं कि इन गैजेट्स से इंटरनेट सुरक्षा में सेंध नहीं लगेगी.

आईबी/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें