1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 11 जनवरी

१० जनवरी २०१४

आज ही के दिन 1962 में पेरू के उत्तर पश्चिम हिस्से में बर्फीले तूफान और चट्टान खिसकने से कम से कम 2,000 लोगों की मौत हुई.

https://p.dw.com/p/1Aokw
तस्वीर: AP

पेरू की सबसे ऊंची पहाड़ी श्रंखला एंडीस से अचानक लाखों टन बर्फ, चट्टानें, कीचड़ और मलबा नीचे की तरफ गिरने लगे. यह हादसा आधी रात को हुआ था. मलबे के नीचे रानराहिरका ग्राम समेत आठ और शहर दब गए. बर्फ और चट्टान के मलबे के नीचे आने से इन शहरों में भारी बर्बादी हुई. बर्फीले तूफान के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आई. मलबे में दबे कुछ लोगों को जिंदा बचा लिया गया.

पेरू की वायुसेना ने अपने दो जहाजों को राहत सामग्री और कुछ लोगों को लेकर भेजा जिन्हें क्षेत्र में जाने वाले रास्तों को खोलने का काम दिया गया था. पेरू में 1970 में एक और बर्फीले तूफान में करीब 20,000 लोग मारे गए थे. 1962 में आए बर्फीले तूफान और चट्टान खिसकने से सिर्फ 2,000 लोगों की मौत हुई थी लेकिन 1970 में इससे भी बड़ी तबाही सामने आई.