1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर की राह पर फेसबुक

Anwar Jamal Ashraf१७ जनवरी २०१४

फेसबुक ने ट्विटर की लोकप्रियता को देखते हुए उसके एक प्रमुख फीचर को अपनाने का फैसला किया है. अब फेसबुक में भी ट्रेंडिंग का विकल्प होगा, ताकि सवा अरब यूजर को उन मुद्दों के बारे में पता लगे, जो सुर्खियों में हैं.

https://p.dw.com/p/1AsaW
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फेसबुक ने पिछले साल ही इस बात के संकेत दिए थे कि वह सुर्खियों वाली चीजों को प्रमुखता देने पर विचार कर रहा है. उसने एलान किया कि यूजर की रुचि और उसके लोकेशन को ध्यान में रख कर ट्रेंड वाले ऑप्शन तैयार किए गए हैं. गुरुवार को दो फेसबुक यूजरों ने बताया कि उन्होंने अकादमी अवार्ड (ऑस्कर) और लुजियाना के सिनेटर डेविड विटर को ट्रेंड करते देखा.

ट्विटर में सीधे ट्रेंडिंग दिखता है, लेकिन फेसबुक इस बात की वजह बताएगा कि कोई खास बात क्यों ट्रेंड कर रहा है. इस मामले में 2014 के ऑस्कर नामांकन हो रहे थे, जबकि सीनेटर विटर ने प्रस्ताव रखा है कि खास तरह की खरीदारी में लोगों को पहचान पत्र दिखाना पड़ सकता है.

Twitter Börsengang
ट्विटर में सीधे ट्रेंडिंग दिखती है, अब फेसबुक में भी ट्रेंडिग का विकल्प होगा.तस्वीर: Reuters

फेसबुक के लिए काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस स्टुहर ने बताया कि इसका मकसद सबसे ज्यादा दिलचस्पी वाले मुद्दों को सामने लाना है. फेसबुक की योजना है कि उनकी वेबसाइट हर व्यक्ति का "निजी अखबार" बन जाए. स्टुहर का कहना है कि फेसबुक वहां तक पहुंच चुका है, जहां उसे अपने दोस्तों के बारे में पता होता है कि वह शुक्रवार रात क्या कर रहे हैं या फिर वे शादीशुदा हैं या नहीं लेकिन "फेसबुक की योजना इससे कहीं आगे है, जहां हम भविष्य में समाचारों का भी समावेश चाहते हैं.

इससे पहले फेसबुक ने जून में #हैशटैग की शुरुआत की थी, जो ट्विटर का प्रमुख अंग रहा है. फेसबुक की शुरुआत करीब 10 साल पहले चार फरवरी, 2004 को हुई थी. सोशल नेटवर्किंग पर आधारित यह वेबसाइट इतनी लोकप्रिय हुई कि इसके यूजरों की संख्या भारत की आबादी के बराबर हो चुकी है. इससे दो साल बाद यानी 2006 में ट्विटर ने शुरुआत की. सोशल मीडिया में ट्विटर, ट्वीट और हैशटैग जैसे शब्दों ने धूम मचा दी. अब वह दुनिया की 12 सबसे बड़ी वेबसाइटों में गिनी जाने लगी है.

एजेए/आईबी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें