1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुनंदा का पोस्टमार्टम

१८ जनवरी २०१४

दिल्ली के एक होटल में अचानक हुई मौत के बाद भारत के केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर का एम्स में पोस्टमार्टम. इस बीच खुद थरूर भी बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

https://p.dw.com/p/1At3y
Shashi Tharoor
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कांग्रेस के सांसद थरूर ने पार्टी के सालाना अधिवेशन से लौटने पर शुक्रवार रात पाया कि उनकी 52 साल की पत्नी दिल्ली के लीला अस्पताल में मृत हैं. इससे ठीक पहले थरूर और सुनंदा का झगड़ा ट्विटर पर सामने आया था, जिसमें सुनंदा का आरोप था कि 57 साल के भारतीय मंत्री पाकिस्तान की एक पत्रकार के साथ मेलजोल बढ़ा रहे हैं.

थरूर के परिवार वालों ने उनकी निजता बनाए रखने की अपील की है. लेकिन यह मामला अखबारों और टेलीविजनों में छाया हुआ है. थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने सुनंदा की मौत के बारे में कहा, "किसी तरह की गड़बड़ी के निशान नहीं हैं. पता चला है कि वह सामान्य तौर पर सो रही थीं लेकिन बाद में पाया गया कि वह मृत हैं." स्थानीय मीडिया के अनुसार सुनंदा टीबी सहित कई बीमारियों की दवा ले रही थीं. ट्विटर पर हुए झगड़े की वजह से मीडिया इसे "ट्विटर से हत्या" भी बता रहा है.

सीने में दर्द

दिल्ली के प्रमुख अस्पताल एम्स की प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच शशि थरूर के सीने में भी दर्द शुरू हो गया और उन्हें यहां दाखिल कराया गया. लेकिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

भारतीय अखबारों में यह मामला सुर्खियों में है. दिल्ली के डेली मेल ने लिखा है, "ट्विटर पर हुए फसाद के बाद सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल में मृत पाई गईं." मामला बुधवार शाम उस समय शुरू हुआ, जब शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से लगातार कुछ संदेश भेजे जाने लगे. ये संदेश पाकिस्तान की 45 साल की पत्रकार मेहरे तरार के नाम भेजे गए, जो निजी किस्म के थे. इसके बाद थरूर ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन सुनंदा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि खुद उन्होंने थरूर के अकाउंट से ट्वीट किया है, ताकि मामला सामने आ सके.

Indien Hochzeit Shashi Tharoor und Sunanda Pushkar
सुनंदा पुष्कर के साथ शशि थरूरतस्वीर: picture-alliance/AP

कौन थीं सुनंदा

थरूर की तरह सुनंदा ने भी तीन बार शादी की थी और उनके पहले की शादी से एक बेटा भी है. कश्मीर की रहने वाली सुनंदा कश्मीरी पंडितों की आवाज भी उठाती रही हैं. श्रीनगर में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात पहले पति संजय रैना से हुई. बाद में दोनों अलग हो गए. फिर सुनंदा ने केरल के सुजीत मेनन से शादी की, जिनकी एक सड़क हादसे में 1997 में मौत हो गई. कनाडा की नागरिक सुनंदा की मुलाकात करीब 10 साल बाद दुबई में शशि थरूर से हुई और तीन साल बाद दोनों ने शादी कर ली.

क्रिकेट से जुड़े थरूर पर 2010 में सुनंदा पुष्कर को मदद पहुंचाने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उस वक्त दोनों की शादी नहीं हुई थी. हालांकि बाद में थरूर को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया. वह गुरुवार से होटल में रह रहे थे क्योंकि उनके घर पर काम चल रहा था.

इस बीच, सुनंदा की मौत की खबर पाकर पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ट्वीट किया, "मैं सदमे में हूं. बहुत बुरा हुआ. ईश्वर सुनंदा की आत्मा को शांति दे."

एजेए/एमजे (पीटीआई, एएफपी)