1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में शादी का बीमा

२२ जनवरी २०१४

शादी के ठीक पहले दूल्हा या दुल्हन का घबराना लाजमी है. लेकिन कभी कभी घबराहट इतनी बढ़ जाती है कि लोग शादी का इरादा ही बदल देते हैं. कुछ बीमा कंपनियां ऐसे लोगों की मदद के लिए शादी का बीमा कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/1Av7j
तस्वीर: Fotolia/Marco Scisetti

भारत हो या अमेरिका कहीं भी देखें तो आप यही पाएंगे कि शादी के मौके पर हर जगह भारी खर्च होता है. और अगर किसी कारण से सारी तैयारियां होने के बाद शादी न हो पाए तो परिवार पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ता है. इसीलिए अब कुछ बीमा कंपनियां ऐसी चीजों का बीमा कर रही हैं जो पहले कभी सुना नहीं गया था.

एक औसत अमेरिकी शादी में करीब 26,000 डॉलर का खर्च आता है. खराब मौसम, बीमारी या ऐसे ही कई कारणों से शादी के आयोजन पर होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखने वाली कई सारी बीमा योजनाएं बेची जा रही हैं. अब यह होटल का किराया हो, गाड़ियों की फीस या खाने पीने के इंतजाम पर होने वाला खर्च. एक कंपनी ऐसा बीमा भी कर रही है जो ऐसी स्थिति में हर्जाना देगी जब शादी करने जा रहे दूल्हा या दुल्हन शादी करने की योजना ही रद्द कर दें.

मिसाल के तौर पर शेरिल विंटर को लें. विंटर ने पिछले अक्टूबर में 500 डॉलर खर्च कर हार्टफोर्ड स्थित एक कंपनी, ट्रेवलर्स कंपनीज इंक से अपनी बेटी की शादी में होने वाले 50,000 के खर्चे का बीमा करवाया. विंटर को सबसे बड़ा डर था कि न्यू ऑरलिंस में होने वाली उनकी बेटी की 'डेस्टिनेशन वेडिंग' वहां आने वाले तूफान की चपेट में न आ जाए. संयोग से मौसम खराब होने की आशंका गलत साबित हुई लेकिन कुछ और गड़बड़ हो गई. दुल्हन को ले जाने के लिए जो गाड़ी तय की गई थी वह नहीं आई. विंटर की बेटी को एक टैक्सी लेकर चर्च पहुंचना पड़ा. फिर इस बीमा की मदद से उन्हें लिमोजिन कार वालों से उनकी जमा राशि वापस मिल गई. ह्यूस्टन की रहने वाली विंटर कहती हैं, "कोई नहीं चाहता कि फ्रेंच क्वार्टर में वह एक लंबे गाउन और ऊंची एड़ी के जूतों में पैदल चले."

Symbolbild Hochzeit Hochzeitskleid
तस्वीर: photographmd/Fotolia

अमेरिका की कुछ ही कंपनियां इस तरह का बीमा उपलब्ध करा रही हैं. इन कंपनियों की मानें तो उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. कुछ बीमा पॉलिसी शादी के हॉल की बुकिंग रद्द होने या फिर अप्रत्याशित रुप से वहां सेना की तैनाती जैसे मामलों में होने वाले नुकसान की भरपाई करती है. बीमा कंपनी ट्रेवलर्स का कहना है कि करीब एक चौथाई मामले ठेकेदारों से जुड़े होते हैं, जैसे शादी के फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर के साथ होने वाली समस्याएं.

26 अरब डॉलर का सालाना कारोबार करने वाली कंपनी ट्रेवलर्स ने शादी का बीमा करना 2007 में शुरू किया था. उनका मानना है कि शादी का बीमा करने वाले जोड़े के रूप में उन्हें भविष्य का एक संभावित ग्राहक भी मिलता है. ये जोड़े आगे चलकर जब अपना घर बनाएंगे या फिर जीवन में दूसरे मौकों पर स्वास्थ्य या अन्य इंश्योरेस के बारे में सोचेंगे तो इसके लिए अपनी पुरानी बीमा कंपनी को याद कर सकते हैं. ट्रेवलर्स के उपाध्यक्ष एड चार्लीबॉयस शादी के बीमा के बारे में कहते हैं, "यह उस नए जोड़े के साथ हमारे रिश्ते की शुरुआत हो सकती है."

फायरमैंन्स फंड इंश्योरेंस कंपनी हृदय परिवर्तन का बीमा करती है. यह उन लोगों की चिंता कुछ हद तक दूर करता है जो डरते हैं कि कहीं शादी के ठीक पहले ही रिश्ता न बिगड़ जाए. 2007 से ही यह कंपनी इस तरह का बीमा दिला रही है. कंपनी ने बीते कुछ सालों में बहुत से धोखाधड़ी के मामले भी झेले हैं जिसमें ये बीमा योजनाएं ऐसे जोड़ों के लिए खरीदी गईं जो वैसे ही आपस में बहुत लड़ते थे. अब यह कंपनी सिर्फ उन्हीं जोड़ों का बीमा करती है जो कम से कम नौ महीने पहले शादी की योजना रद्द कर दें.

कैलिफोर्निया स्थित ब्राइडल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका के निदेशक काइल ब्राउन का कहना है कि वह शादी का बीमा कराने की सलाह देते हैं. लेकिन उनका अनुमान है कि अमेरिका में हर साल होने वाली करीब 20 लाख शादियों में से सिर्फ आधी प्रतिशत शादियों में ही बीमा पॉलिसी खरीदी जाती है. ब्राउन कहते हैं, "क्या बुरा हो सकता है इस बारे में कोई सोचना नहीं चाहता."

आरआर/एमजे(एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें