1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाइवे पर टिकी आलिया की उम्मीदें

१ फ़रवरी २०१४

फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट को अपनी नई फिल्म हाइवे से काफी उम्मीदें हैं. स्टूडेंट आफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया की यह दूसरी फिल्म है.

https://p.dw.com/p/1B15q
Aliya Bhatt
तस्वीर: UNI

आलिया भट्ट मानती है कि हाइवे फिल्म की रिलीज से पहले कुछ घबराहट है. अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता पहुंची आलिया ने डॉयचे वेले से बातचीत की. पेश हैं उसके मुख्य अंशः

महेश भट्ट की पुत्री और अभिनेत्री पूजा भट्ट की बहन होने के बावजूद आपने करियर शुरू करने के लिए दूसरे निर्माता-निर्देशक को क्यों चुना?

मैं करण जौहर को शुरू से ही अपना गाइड मानती रही हूं. इसलिए उनकी फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर से करियर शुरू किया. पापा की फिल्म से अभिनय की शुरूआत नहीं करने की एक वजह यह थी कि लोग कहते थे कि पापा की वजह से ही अभिनय के क्षेत्र में आई हूं. मैं खुद को बिना किसी सहारे के साबित करना चाहती थी.

तो क्या अब भट्ट परिवार की फिल्मों में काम नहीं करेंगी?

ऐसा नहीं है. जब भी मेरे लायक कोई सही पटकथा मिली तो जरूर काम करूंगी.

हाइवे कैसे मिली?

करियर की दूसरी ही फिल्म में इम्तियाज अली जैसे निर्देशक के साथ काम करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. मुझे यह फिल्म मिलने पर काफी आश्चर्य हुआ. मैंने अभिनय का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है. हालांकि यह कमी फिल्म के लिए मददगार साबित हुई. इम्तियाज जैसे निर्देशक के साथ काम करने पर काफी कुछ सीखने को मिलता है.

घर में क्या पूजा भट्ट या महेश भट्ट से अभिनय के बारे में कोई सलाह लेती हैं?

मैं उनसे अभिनय के बारे में कोई सलाह नहीं लेती. हां, फिल्मों के बारे में जरूर चर्चा होती है कि मुझे कैसी फिल्में करनी चाहिए और कैसी नहीं.

हाइवे में काम करने का अनुभव कैसा रहा?

हाइवे ने एक व्यक्ति और एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे निखारने में अहम भूमिका निभाई है. इस दौरान मुझे अपने व्यक्तित्व के कई अनजाने पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिला. साथी कलाकार रणदीप हुड्डा से भी काफी कुछ सीखने को मिला.

इन दो फिल्मों के बाद जीवन कितना बदला है?

जीवन काफी बदल गया है. मैं अचानक कड़ी मेहनत करने लगी हूं. हां, लेकिन इस व्यस्तता ने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय में कटौती कर दी है.

हाल में कोई ऐसी भूमिका जिसे निभाने की इच्छा हो?

मुझे आशिकी 2 में श्रद्धा कपूर की भूमिका निभाने की काफी इच्छा थी. मैं श्रद्धा के लिए खुश हूं. करियर में उम्मीद है आगे मुझे भी ऐसी भूमिकाएं मिलेंगी.

किसी खास हीरो के साथ काम करने की इच्छा?

मैं रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हूं. इसके अलावा मौका मिले तो खान तिकड़ी के साथ भी काम करना चाहूंगी. हर अभिनेत्री उनके साथ काम करने की इच्छा के साथ ही इस उद्योग में कदम रखती है.

अब तो सौ करोड़ की फिल्मों का दौर है?

मैंने अभी इस बारे में सोचा ही नहीं है. मेरा मकसद पहले खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करना है. बॉक्स आफिस जैसी चीजों पर बाद में विचार करूंगी.

करियर के बारे में किससे सलाह लेती हैं?

करण जौहर मेरे गाइड हैं. उनकी वजह से ही मैंने फिल्मोद्योग में प्रवेश किया है. इसलिए कोई भी फैसला करने से फैसले मैं उनसे सलाह जरूर लेती हूं. करण मेरे जीवन व करियर के अहम हिस्सा हैं. लेकिन वह चाहते हैं कि मैं अपने फैसले खुद करूं और गलतियों से सबक लूं.

इंटरव्यू: प्रभाकर, कोलकाता

संपादन: महेश झा