1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में फिल्मों का मेला

Jochen Kürten६ फ़रवरी २०१४

ग्लैमर, कला और फिल्म बाजार के लिए अहम बर्लिन फिल्म महोत्सव छह फरवरी से शुरू हो रहा है. डॉक्यूमेंट्री, फीचर फिल्में देखने और अन्य कार्यक्रमों के लिए 30,000 टिकट बिक चुके हैं.

https://p.dw.com/p/1B3ki
Berlinale 2014 Plakate Potsdamer Platz
तस्वीर: John Macdougall/AFP/Getty Images

दुनिया भर से इस बार पांच हजार फिल्में आ रही हैं, यह एक नया रिकॉर्ड है. दस अलग अलग श्रेणियों में 72 देशों की 409 फिल्में दिखाई जाएंगी. पिछले साल की तुलना में इस साल छह फिल्में ज्यादा हैं. अन्य 778 प्रोडक्शन यूरोपीय फिल्म मार्केट की विशेष पब्लिक के लिए हैं. यानी 11 दिनों में कुल 1200 फिल्में दिखाई जाएंगी यानी एक दिन में 100 से ज्यादा फिल्में.

मुख्य पुरस्कार

बर्लिनाले में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सुनहरे या चांदी के भालू से नवाजा जाता है. वेस एंडरसन की ओपनिंग फिल्म ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के अलावा 19 अन्य फिल्में पुरस्कार की होड़ में हैं, इनमें तीन चीनी प्रोडक्शन भी हैं. जर्मनी से चार फिल्में इस साल पहुंची हैं.

फिल्मों के स्टार
इस साल बड़े नामों में जॉर्ज क्लूनी, टिल्डा स्विंटन, ब्रैडली कूपर, शार्लोट गेन्सबर्ग, राल्फ फीयेन, बिल मरे, मैट डैमन, कैथरीन डेनेव, ब्रूनो गांत्स, उमा थरमन और बुर्गहार्ट क्लाउसनर शामिल हैं. भारत से हाईवे फिल्म निर्माता बर्लिनाले पहुंचने वाले हैं.

जूरी

अमेरिकी प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर जेम्स शामस की अध्यक्षता वाली जूरी तय करेगी कि कौन सी फिल्म को कौन सा भालू मिलेगा. आठ सदस्यों वाली जूरी में ऑस्कर विजेता क्रिस्टोफ वाल्ज और जेम्स बॉन्ड की प्रोड्यूसर बार्बरा ब्रोकोली शामिल हैं.

Deutschland Film Berlinale 2014 Sektion Generation Der Gläserne Bär
सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सुनहरे या चांदी के भालू से नवाजा जाएगातस्वीर: Berlinale

बर्लिन के भालू

बर्लिनाले और बर्लिन के प्रतीक भालू टीशर्ट, पोस्टर, स्टीकर, माउस पैड, बच्चों के ड्रेस, हर कहीं दिखाई दे रहे हैं. बर्लिन का भालू अपने पिछले दो पैरों पर खड़ा रहता है. फिल्म समारोह के विजेताओं को सोने और चांदी से बनी ये मूर्ति दी जाती है. इस मशहूर ट्रॉफी का डिजाइन बनाने वाले कलाकार का नाम रेने सिनटेनिस (1888-1965) है और यह डिजाइन बर्लिन के गेयोर्ग कोल्बे म्यूजियम में 23 मार्च तक देखा जा सकता है.

फिलहार्मोनी सिनेमा

फैन्स इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. नौ फरवरी को बर्लिन के फिलहार्मोनी में रॉबर्ट वीनेर की 1920 की फिल्म "डॉक्टर कालिगारी का खजाना" का डिजिटल संस्करण दिखाया जाएगा.

कलीनरी फिल्में

खाने पीने, आहार से जुड़ी फिल्में इस सेक्शन में दिखाई जाती हैं. इस दौरान स्टार शेफ के हाथ के पकवानों के साथ ही आहार, संस्कृति और राजनीति पर चर्चा की जाती है. फेस्टिवल के निदेशक डीटर कोसलिक ने यह श्रेणी आठ साल पहले शुरू की.

Deutschland Film Berlinale 2014 Zoo Palast
बर्लिनाले का मुख्य सिनेमाघर जू पैलेस पुनर्निमाण के बाद फिर तैयारतस्वीर: Berlinale/Jan Bitter

छोटे मेहमान

जनरेशन सेक्शन में चार साल से लेकर 18 साल के लोग मौजूद रहते हैं, इसमें 60 लंबी और छोटी फिल्में दिखाई जाएंगी जो 36 देशों से बर्लिन पहुंची हैं. फिल्मों के आखिर में निर्माता और कलाकार दर्शकों के सवालों का जवाब देते हैं. बर्लिनाले के माहौल के बारे में बच्चे भी लिखते हैं.

पारंपरिक सिनेमा

1997 से 1999 का जू पैलेस बर्लिनाले का मुख्य सिनेमाघर था. यहां 123 गोल्डन और 268 सिल्वर बीयर दिए गए. 2010 के आखिर में जू पैलेस के इस हिस्से का पुनर्निमाण किया गया और अब यह बर्लिनाले के लिए फिर से तैयार है.

छोटी फिल्म

बर्लिनाले की सबसे छोटी फिल्म कामाकुरा (स्नोहट) है. यह जापान के योरिको मिजुशिरी ने बनाई है. पांच मिनट लंबी फिल्म बर्लिनाले शॉर्ट्स के तहत दिखाई जा रही है.

बर्लिन के पोट्सडामर प्लाट्ज पर शानदार माहौल, बढ़िया खाने और फिल्मों का मजा लेने का दौर शुरू हो गया है.

रिपोर्टः सिल्के बार्टलिक/आभा मोंढे

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी