1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रवासियों पर जनमत संग्रह

७ फ़रवरी २०१४

स्विट्जरलैंड में प्रवासियों के मुद्दे पर रविवार को जनमत संग्रह होने वाला है. जनमत संग्रह कराने वाली पार्टी का कहना है कि विदेशियों के कारण अपराध में बढ़ोतरी और देश में भीड़ बढ़ी है.

https://p.dw.com/p/1B4go
Gletscher Altsch Bern Alpen
तस्वीर: cc-by-sa/Dirk Beyer

यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है स्विट्जरलैंड जहां हर कोई छुट्टी मनाना या फिर बसना चाहता है. हाल के सालों में इस छोटे से देश में मकानों की कीमतों में तेजी से उछाल आया है और ट्रेनों में भीड़ का दोष अमीर स्विट्जरलैंड में प्रवासियों पर दिया जाता है. रविवार को देश की जनता तय करेगी कि क्या प्रवासियों की संख्या कोटा के तहत तय की जाए. स्विट्जरलैंड की दक्षिणपंथी स्विस पीपुल्स पार्टी (एसवीपी) इस जनमत संग्रह को करा रही है. हालांकि बाकी सभी राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही मतदाताओं से यह भी पूछा जाएगा कि क्या एक देश से दूसरे देश जाने की आजादी पर यूरोपीय संघ के साथ स्विस समझौतों पर दोबारा बातचीत होनी चाहिए. साल 2002 में समझौते के प्रभाव में आने के बाद से हर साल करीब 80 हजार विदेशी कामगार स्विट्जरलैंड आ चुके हैं. यहां आने वाले तीन चौथाई प्रवासी यूरोपीय संघ के देशों से हैं. जनमत संग्रह के विरोध में अधिकांश राजनीतिक दल और व्यापार समूह हैं.

Genf Schweiz Demonstranten Syrien Konferenz 2014
स्विट्जरलैंड में अभी करीब पांच लाख मुसलमान हैंतस्वीर: Rula Aasd

बाहरी आबादी के कारण बोझ

कई राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों का तर्क है कि ईयू के कामगार और उसके साथ रिश्ते अर्थव्यस्था के लिए अहम है. ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक 43 फीसदी लोग जनमत संग्रह के पक्ष में हैं. स्विस पीपुल्स पार्टी की दलील है कि आठ लाख लोगों की आबादी वाले देश में प्रवासियों के कारण रियल एस्टेट के क्षेत्र में कीमतों में तेजी आई है. साथ ही वे कम वेतन में नौकरी कर स्विस लोगों को अवसरों से वंचित करते हैं. पार्टी देश में ट्रैफिक जाम का कारण भी विदेशियों को बताती है. पार्टी का तर्क है कि देश में नए आने वालों लोगों के लिए महंगे स्कूल और अस्पताल बनाने होंगे. एसवीपी के सांसद क्रिस्टॉफ ब्लॉखर के मुताबिक, "अत्यधिक आप्रवासन को रोकने के लिए हम जितना इंतजार करेंगे हमारी स्थिति उतनी खराब होगी." आर्थिक दलीलों के अलावा एसवीपी प्रवासियों को अपराध और स्विस संस्कृति के लिए खतरा बताने से भी नहीं पीछे हटती. चुनाव अभियान में एसवीपी के प्रचारकों ने विदेशी मुसलमानों को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए थे. पोस्टर में बुर्का पहने एक महिला को दिखाया गया था और पोस्टर पर लिखा था "जल्द ही दस लाख मुसलमान."

Symbolbild Steuerhinterziehung mithilfe der Schweiz
प्रवासियों के कारण बढ़ रहा है बोझतस्वीर: mopsgrafik - Fotolia.com

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक स्विट्जरलैंड में फिलहाल चार लाख 90 हजार मुसलमान हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक मुसलमानों की संख्या बढ़कर छह लाख 63 हजार हो जाएगी. ओपिनियन पोल कराने वाली संस्था जीएफएस बर्न के मुताबिक आधे से ज्यादा लोगों का मानना है कि यूरोपीय संघ के साथ समझौते के कारण उनके जीवन की गुणवत्ता खराब हुई है जबकि 50 फीसदी मौजूदा अपराधों के लिए प्रवासियों को जिम्मेदार मानते हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोसे मानुएल बारोसो ने साफ कर दिया है अगर स्विट्जरलैंड नौकरी की चाह रखने वालों की आजादी को सीमित करता है तो वह उसके साथ रिश्तों पर दोबारा विचार करेगा. बारोसो के मुताबिक, "सदस्य देश आने जाने की आजादी को अन्य आजादी से अलग करने को कभी मंजूर नहीं करेंगे. मुझे उम्मीद है स्विट्जरलैंड इस बात को समझेगा."

एए/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी