1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफ्रीकी खनिज पर चीनी कब्जा

८ फ़रवरी २०१४

अफ्रीका में चीन का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े देश ने यूरोप और अमेरिका को अफ्रीका में पछाड़ कर रख दिया है, यहां तक कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में भी.

https://p.dw.com/p/1B4sv
Australien Bergbau
तस्वीर: AFP/Getty Image

कंसलटेंसी कंपनी ग्रांट थोर्स्टन के लॉरेन पटलांस्की का कहना है, "चीन अफ्रीका में बहुत ज्यादा निवेश कर रहा है." वह दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में खनन निवेश के मुद्दे पर बोल रहे थे. चीन की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. पूरी दुनिया की जीडीपी का 11 फीसदी. अफ्रीका से चारगुना ज्यादा.

करीब पांच साल पहले 2008 के आर्थिक मंदी के वक्त जब ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों और अमेरिका को निवेश से हाथ खींचना पड़ा, तो चीन ने इसमें अपनी ताकत झोंक दी. साल भर में यह सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार बन गया. अब वह 166 अरब डॉलर का कारोबार करता है. हालांकि आर्थिक साझीदारी और विकास संगठन के मुताबिक यूरोपीय संघ भी करीब 150 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है. पटलांस्की का कहना है कि एक जमाना था, जब अफ्रीका में ढांचागत कमी थी और विश्व के बड़े देश वहां नहीं पहुंचना चाहते थे. लेकिन चीन ने उसी वक्त से पैर जमाना शुरू कर दिया. अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी बीजिंग एक्सिस के कोबुस फान डेअ वाथ के मुताबिक, "आज चीन सबसे बड़ा देश है, जो संसाधनों के मामले में सबसे आगे है."

Oil Refinary in Juba, Sudan
सूडान के जूबा में तेल संयंत्रतस्वीर: picture alliance/Tong jiang/Imaginechina

चीन पर निर्भर अफ्रीका

अब स्थिति ऐसी आ गई है कि अफ्रीका का भविष्य बहुत कुछ चीन पर निर्भर है. फान डेअ वाथ कहते हैं, "चीन को कोई दूर दराज की जगह न समझें. आपको सिर्फ अपने पूर्व में देखने की जरूरत है. यह ऐसी कहानी है, जो बदलने वाली नहीं है." पिछले एक दशक में चीन ने 75 अरब डॉलर अफ्रीका में निवेश किया है. इस महाद्वीप पर उसने 21 खनन कंपनियां खोली हैं. अफ्रीका से चीन के निर्यात का 80 फीसदी खनिज है. हालांकि चीन फिलहाल सिर्फ दक्षिण अफ्रीका, कांगो, सिएरा लियोन, जाम्बिया, नामीबिया, लाइबेरिया और इरीट्रिया जैसे देशों पर खनिज के मामले में ध्यान दे रहा है, जानकारों का कहना है कि वह जल्द ही दूसरे अफ्रीकी देशों में भी पकड़ बनाएगा.

मौजूदा वक्त में करीब 2000 चीनी कंपनियां 50 अफ्रीकी देशों में 1700 से ज्यादा प्रोजेक्ट चला रही हैं. इनमें वित्त के अलावा उड्डयन, खेती, पर्यटन, ऊर्जा, निर्माण और उत्पादन क्षेत्र शामिल हैं. चीन ने बहुत से ऐसे निवेश किए हैं, जो राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम हैं. इसने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में एक विशालकाय मीनार बनाई है, जबकि मलावी के संसद और नामीबिया के स्टेट हाउस को भी तैयार किया है. फान डेअ वाथ का कहना है, "हम उम्मीद करते हैं कि चीनी निवेश और बढ़ेगा." उनके मुताबिक चीन दूसरे निवेशकों को हाशिए पर धकेल सकता है.

China in Africa
अदीस अबाबा में चीनी प्रोजेक्टतस्वीर: Getty Images

चीन के अलावा दूसरे एशियाई देश भी अफ्रीका में जड़ें जमा रहे हैं. मिसाल के तौर पर मलेशिया. इसने पिछले 10 साल में 19 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि भारत ने 14 अरब डॉलर का. आने वाले वक्त में भारत चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश करेगा. वह अपना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा कर 60 अरब डॉलर करना चाहता है.

एजेए/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें