1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक को सोचने पर किया मजबूर

७ फ़रवरी २०१४

एक पिता ने फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग के नाम संदेश में ऐसी मांग की जिसने कंपनी को गौर करने पर मजबूर कर दिया. सवाल खड़ा हुआ कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके करीबी उनकी पुरानी झलक पाने के लिए क्या करें?

https://p.dw.com/p/1B4uy
Facebook in einem Internet-Café in Siliguri, Indien
तस्वीर: Diptendu Dutta/AFP/GettyImages

सोशल नेटवर्किंग साइट के 10 साल पूरे होने पर वेबसाइट ने लोगों को उनकी प्रोफाइल के बेहतरीन पलों से 62 सेकेंड के 'लुक बैक' वीडियो बनाने का विकल्प दिया. अमेरिका के सेंट लूई शहर के रहने वाले जॉन बर्लिन के 21 वर्षीय बेटे जेसी की मृत्यु 2012 में हो गई थी. फेसबुक पर लोगों के निजी जीवन के पलों से बने इन वीडियो को देख कर बर्लिन अपने बेटे की प्रोफाइल का भी लुक बैक वीडियो देखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बुधवार को जुकरबर्ग को एक यूट्यूब वीडियो भेजा.

जुकरबर्ग को संदेश

उन्होंने इस वीडियो के जरिए जुकरबर्ग से कहा कि फेसबुक उनके बेटे की प्रोफाइल से तैयार वीडियो की एक कॉपी उन्हें भेज दे. जेसी की मौत 2012 में सोते हुए अज्ञात कारणों से हुई थी. यूट्यूब पर उनके इस संदेश को 15 लाख के करीब लोग देख चुके हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं.

Symbolbild Facebook verdient an Smartphone-Werbung
यूट्यूब पर इस संदेश का लाखों लोगों ने समर्थन किया हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

वीडियो में आंखों में आंसू लिए वह कह रहे हैं, "कई बार आप कुछ आसाधारण करते हैं क्योंकि आपको समझ नहीं आता कि और क्या करें. मैं ऐसा ही कुछ इस समय कर रहा हूं." फिलहाल वेबसाइट द्वारा ये वीडियो एक ऑटोमेटेड टूल द्वारा तैयार हो रहे हैं. लेकिन इस वीडियो को तैयार करने और लोगों के साथ शेयर करने के लिए उस व्यक्ति की प्रोफाइल से खुद लिंक पर क्लिक किया जाना जरूरी है.

फेसबुक की प्रतिक्रिया

जिन लोगों की मौत हो जाती है फेसबुक उनके अकाउंट बंद कर देता है. गुरुवार को जारी बयान में कंपनी ने कहा कि बर्लिन के निवेदन के बाद कंपनी मृत लोगों के बारे में जानकारी और उनके अकाउंट से जुड़ी अपनी पॉलिसी बदलने के बारे में सोच रही है.

कंपनी ने बयान में कहा कि, "हमारी सेवा का इस्तेमाल इतने सारे लोग कर रहे हैं कि उन सबके लिए फैसला लेना मुश्किल काम होता है. लेकिन जॉन की कहानी ने हमें बहुत प्रभावित किया और फैसला लेने के लिए प्रेरित किया." बयान में आगे कहा गया है कि, "इस अनुभव से हमें यह यकीन हो गया कि और भी बहुत कुछ है जो फेसबुक लोगों के लिए कर सकता है जिससे वे अपने करीबी लोगों के जीवन को भी संजो सकें जो अब उनके साथ नहीं हैं. आने वाले हफ्तों और महीनों में हमारे पास आपके साथ बांटने के लिए और भी बहुत कुछ होगा."

Symbolbild Facebook Börsengang im Mai 2012 Mark Zuckerberg
फेसबुक आने वाले दिनों में ऐसी और नई चीजें लाने वाला हैतस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images

बर्लिन ने कहा कि वह फेसबुक की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं. इसके अलावा दुनिया भर के लोगों ने उनका जिस तरह साथ दिया इससे भी उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ. उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं की थी. मैं तो बस अपने बेटे का थोड़ा सा अंश चाहता हूं."

फेसबुक के लुकबैक वीडियो में प्रोफाइल शुरू होने से अब तक के सफर में जो सबसे ज्यादा पसंद किए गए पोस्ट है, पसंदीदा तस्वीरें और बड़े लम्हे हैं, उनका संकलन किया जाता है. इसे कोई भी व्यक्ति अपने अकाउंट से एक लिंक पर क्लिक कर देख सकता है और लोगों के साथ बांट भी सकता है. पहले ही दिन यह वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहा.

एसएफ/एमजी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी