1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शूमाखर दुर्घटना में कोई बाहरी दोषी नहीं

१७ फ़रवरी २०१४

फॉर्मूला वन के दिग्गज मिषाएल शूमाखर के साथ हुई स्की दुर्घटना के सात हफ्ते बाद यह तय हो गया है कि उसके लिए कोई बाहरी जिम्मेदार नहीं था. अभियोक्ता कार्यालय ने आरंभिक जांच के बाद जांच रोक दी है.

https://p.dw.com/p/1BAKp
Michael Schumacher Porträt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांसीसी शहर अलबेयरविल के अभियोक्ता दफ्तर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सरकारी वकील पैट्रिक क्विंसी ने कहा, "किसी और का कोई दोष नहीं है." उन्होंने कहा कि स्कीइंग की राह पर बनाए गए निशान और लगाए गए बोर्ड फ्रांसीसी नियमों के अनुरूप थे.

पिछले साल 29 दिसंबर को शूमाखर पूर्वी फ्रांस के मेरिबेल स्की रिसॉर्ट में निशान लगे रास्ते के बाहर गिर गए और वहां स्थित चट्टान से टकरा कर उनके माथे में गहरी चोट लगी. हल्की बर्फबारी के बाद पत्थर दिख नहीं रहे थे. उन्हें खतरनाक चोट के साथ ग्रेनोबेल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे कई हफ्तों तक कृत्रिम कोमा में रहे. अब डॉक्टरों ने उन्हें जगाने की प्रक्रिया शुरू की है. शूमाखर के परिवार का कहना है कि इसमें काफी समय लग सकता है.

Schumacher-Fans zeigen Unterstützung für ihr Idol
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांसीसी अभियोक्ता कार्यालय का कहना है कि उन दोनों चट्टानों के बीच 10.40 मीटर का फासला था जिस पर अपने 45वें जन्मदिन से पांच दिन पहले शूमाखर टकराए और फिर गिर कर उनका सिर टकराया. ये चट्टानें स्की करने के तय रास्ते से साढ़े चार मीटर दूर थीं. रास्ते की निशानदेही मौजूदा नियमों के आधार पर की गई थी.

जनवरी के शुरू में ही फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने आरंभिक सूचनाओं के आधार पर कहा कि शूमाखर खुद तय गति से तेज नहीं थे और जानबूझ कर स्की के तय रास्ते से बाहर नहीं गए थे. सावोयां के पुलिस प्रमुख स्टेफान बोजों ने कहा, "रफ्तार को किलोमीटर प्रति घंटे में नहीं बताया जा सकता. शूमाखर अत्यंत कुशल स्कीयर हैं, उन्होंने इस तरह के स्कीइंग के लिए सामान्य बर्ताव किया और छोटी छोटी उछाल के साथ अपने रफ्तार का नियंत्रण किया."

स्की के रास्ते की खराब निशानदेही होने से स्की रिसॉर्ट के अधिकारियों पर हर्जाने का दावा ठोका जा सकता था. जांच के नतीजों के अनुसार शूमाखर ने जो स्की किराए पर लिया था, वह भी तकनीकी रूप से ठीक हालत में था. अभियोक्ता कार्यालय की जांच से अलग शूमाखर का परिवार उन लोगों पर सिविल मुकदमा दायर कर सकता है जो उनके विचार में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं.

एमजे/एजेए (डीपीए, एएफपी)