1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हाट्सऐप के बहिष्कार की मांग

२२ फ़रवरी २०१४

व्हाट्सऐप को लोकप्रिय फेसबुक ने खरीद क्या लिया, डाटा सुरक्षा अधिकारियों के कानों में घंटी बजने लगी. जर्मनी में दोनों के बहिष्कार की मांग हो गई है. एक सांसद ने तो इस बिक्री की ट्रस्ट अधिकारियों से जांच की मांग की है.

https://p.dw.com/p/1BDW3
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फेसबुक ने व्हाट्सऐप को 19 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की. इसके बाद कारोबारी हलकों में सौदे के औचित्य पर बहस तो चल ही रही है, डाटा सुरक्षा कार्यकर्ताओं में भी इसके असर को लेकर बहस शुरू हो गई है. डाटा सुरक्षा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सौदे से यूजरों को कोई लाभ नहीं होगा. जर्मन प्रांत श्लेस्विष होल्श्टाइन के डाटा सुरक्षा आयुक्त ने तो दोनों का बहिष्कार करने की अपील की है. उनका कहना है कि जो मैसेज की गोपनीयता की परवाह करता है उसे किसी भरोसेमंद सर्विस का सहारा लेना चाहिए.

एनएसए कांड के बाद डाटा सुरक्षा के लिए यूरोप में चिंता बढ़ी है. डाटा सुरक्षा के जितने कड़े कानून यूरोप में हैं उतने अमेरिका में नहीं हैं. अमेरिकी खुफिया सेवा एनएसए के पूर्व एजेंट एडवर्ड स्नोडेन ने पिछले साल खुलासा किया कि अमेरिकी एजेंसियां ईमेल और टेलीफोन डाटा को इकट्ठा कर रही है. खुलासे के अनुसार एनएसए ने कई नेताओं के साथ जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के मोबाइल फोन की भी जासूसी की.

MdEP Jan Philipp Albrecht
अलब्रेष्टतस्वीर: picture-alliance/dpa

व्हाट्सऐप को खरीदे जाने के बाद यूरोपीय संसद के ग्रीन सदस्य यान फिलिप अलब्रेष्ट ने प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताएं जताई हैं. ग्रीन पार्टी के कानून विशेषज्ञ ने कहा, "यूरोपीय आयोग को इस बात की जांच करनी चाहिए कि क्या उसे एंटी ट्रस्ट कार्रवाई शुरू करनी चाहिए. यह साफ है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप मिलकर बाजार में दबदबे वाली स्थिति में पहुंच गए हैं और यूरोप में उनका एकाधिकार हो गया है."

अलब्रेष्ट ने ब्रसेल्स से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने वाले कई संकेत हैं. "फेसबुक और व्हाट्सऐप यूरोप में अपने प्रतिस्पर्धियों और उपभोक्ताओं के लिए भारी खतरा हैं." यूरोपीय संसद ने कहा, "जो नहीं चाहता कि उसका डाटा किसी संदेहास्पद ऐप में गुम हो उसे डाटा के लिए सुरक्षित ऑफर का सहारा लेना चाहिए." उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सऐप कंपनियों में डाटा सुरक्षा का हनन बड़ी चिंता की वजह है.

ऑनलाइन नेटवर्क फेसबुक ने बुधवार को 19 अरब डॉलर में लोकप्रिय मेसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप को खरीदने की घोषणा की थी. व्हाट्सऐप स्मार्टफोन के जरिए टेक्स्ट, फोटो और वीडियो को दूसरों को मुफ्त में भेजने की सुविधा देता है. उसका कहना है कि इस समय दुनिया भर में उसके 45 करोड़ यूजर हैं.

एमजे/एजेए (एएफपी)