1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 76 में खास

२७ फ़रवरी २०१४

इस बार मंथन में सीखेंगे साइबर जासूसी से बचना. और एक घड़ी के बारे में जो रेफरी को बता देगी गोल है या नहीं.

https://p.dw.com/p/1BF6V
तस्वीर: Fotolia/Pedro Nunes

इंटरनेट ने जिंदगी जितनी आसान की है, उतनी ही मुश्किल भी. सिर्फ भारत में ही चार साल में साइबर अपराध दस गुना बढ़ गए हैं. एडवर्ड स्नोडेन ने साइबर जासूसी की जो परतें खोली हैं, वह और परेशान करने वाली हैं. ऐसे में जानकारी ही सबसे अच्छा बचाव हो सकता है और जासूसी की जानकारी ब्रिटेन की बकिंघम यूनिवर्सिटी से बेहतर कहीं नहीं मिल सकती.

कई बार आंखों देखी चीज सच नहीं होतीं. तकनीक के विकास ने खेलों को विवाद का मैदान बना दिया है. रेफरी या अंपायर की आंखें मैंदान पर कई बार धोखा खा जाती हैं. तभी क्रिकेट में थर्ड अंपायर का रिवाज शुरू हुआ. टेनिस में बेसलाइन तकनीक बता देती है कि गेंद कोर्ट के अंदर है या बाहर. अब फुटबॉल के लिए एक जर्मन कंपनी ने ऐसी घड़ी तैयार कर दी है, जो रेफरी को बता देगी कि गोल हुआ है या नहीं.

पर्यावरण

साफ पानी पाने का हक पूरी दुनिया को है. लेकिन वैश्विक आबादी के आठवें हिस्से को यह नहीं मिल पाता. पानी के बारे में मशहूर वेबसाइट water.org के मुताबिक पीने का साफ पानी नहीं मिलने से दुनिया भर में करीब चौंतीस लाख लोगों की मौत हर साल हो जाती है. यूगांडा जैसे अफ्रीकी देशों में हालात और बुरे हैं. लेकिन एक प्लंबर ने आसान तरकीब निकाली है, जिससे पानी को आसानी से साफ़ किया जा सकता है.

पानी दुनिया के उन देशों में लगातार बड़ी समस्या बनता जा रहा है, जहां की जनसंख्या तो तेजी से बढ़ रही है, और संसाधन सीमित. ऐसी ही स्थिति लेबनान की है जहां की जनसंख्या सालाना दो फीसदी बढ़ रही है. जाहिर है इसके साथ ही बढ़ रही है, उनके खाने पीने और पानी की जरूरतें भी. समस्या ये है कि मांग के साथ संसाधन नहीं बढ़ते. फिर इनमें तालमेल कैसे बिठाया जाए. लेबनान के लोग पहली बार पानी के मीटर देख रहे हैं.

कड़कड़ाती ठंड और लगातार गिरती बर्फ... अगर रजाई में घुस के सोना हो तो कोई बात नहीं लेकिन अगर कहीं जाना हो, तो आफत. ज्यादा बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, कहीं भी पहुंचना दूभर हो जाता है. लेकिन रोमांच के कुछ ऐसे शौकीन भी हैं जो सर्दियों में ऐसी जगहों पर जाने का जोखिम उठाते हैं जहां बर्फ और प्रकृति का संगम दिखे. ले चलेंगे आपको आइसलैंड और वह भी जीप से.