1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रैविटी ने खीचें सात ऑस्कर

३ मार्च २०१४

अंतरिक्ष स्टेशन की दुर्घटना पर बनी फिल्म ग्रैविटी ने ऑस्कर पुरस्कारों में जलवा दिखाया. फिल्म सात पुरस्कार ले गई, लेकिन सर्वश्रेष्ठ फिल्म के मामले में दास प्रथा पर बनी "12 ईयर्स ए स्लेव" ने ग्रैविटी को नीचे गिरा दिया.

https://p.dw.com/p/1BIUR
तस्वीर: Reuters

स्टीव मैक्वीन की फिल्म "12 ईयर्स ए स्लेव" सोलोमन नॉर्थहप नाम के व्यक्ति की सच्ची कहानी है. एक अश्वेत परिवार में पैदा हुए सोलोमन का 1841 में न्यूयॉर्क से अपहरण हुआ. फिर उसे लुईसियाना प्रांत में 12 साल तक दास बनाकर रखा गया. कोड़ों की मार के बीच उससे फॉर्म में काम कराया जाता रहा. ब्रिटिश डायरेक्टर स्टीव मैक्वीन ने सोलोमन की कहानी को हूबहू पर्दे पर उतार दिया. फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने वाले स्पाइक जोंजे को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले और सहायक अभिनेत्री लुपिता नियोंगो को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला. नियोंगो की यह पहली फिल्म है.

अमेरिकी शहर लॉस एजेंलिस में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर हाथ में लेने के बाद मैक्वीन ने फिल्म का डॉयलॉग दोहराया, "हर कोई किसी तरह जिंदा नहीं रहना चाहता है बल्कि जिंदगी जीना जाता है. ये सोलोमन नॉर्थहप की सबसे बड़ी धरोहर है." दुनिया के कई हिस्सों में आज भी जारी गुलामी पर तंज करते हुए फिल्म निर्देशक ने कहा, ये सम्मान उन लोगों के लिए है जो दासता का झेल चुके हैं और "उन 2.1 करोड़ लोगों के लिए भी, जो अब भी दास हैं."

ऑस्कर समारोह में खासी चर्चा ग्रैविटी फिल्म की रही. अंतरिक्ष स्टेशन में दुर्घटना के बाद ऊपजे हालात दिखाती इस फिल्म के डायरेक्टर अल्फांसो कुआरोन को बेस्ट डायरेक्टर चुना गया. फिल्म को कुल सात ऑस्कर मिले. छह तकनीकी रूप से बेहतर काम के लिए दिए गए. कुआरोन बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीतने वाले पहले दक्षिण अमेरिकी फिल्म निर्माता हैं.

आधुनिक समाज में ट्रांसजेंडर महिला की मुश्किल पर बनी फिल्म "डैलस बायर्स क्लब" को भी तीन ऑस्कर मिले. फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका निभा रहे मैथ्यू मैककॉनही को बेस्ट एक्टर चुना गया. ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभा रहे जारेड लेटो को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला. फिल्म फ्रोजन और द ग्रेट गेट्सबी को दो-दो अवॉर्ड मिले. ब्लू जैसमिन की अभिनेत्री केट ब्लेनचेट को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. फिल्म 'हर' को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले करार दिया गया. इटली की फिल्म द ग्रेट ब्यूटी को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म चुना गया.

ओएसजे/एमजी (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी