1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वो दो यात्री कौन थे

१० मार्च २०१४

34 विमान और 40 पानी के जहाज, दो दिन बाद भी मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान का सुराग ढूंढने में नाकाम हुए हैं. अब कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर भी गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. आतंकवादी हमले की आशंका भी जताई जा रही है.

https://p.dw.com/p/1BMg7
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मलेशिया एयरलाइंस की लापता फ्लाइट एमएच370 में दो यात्री चुराये हुए पासपोर्टों के सहारे चढ़े. दोनों ने एक ही समय में टिकट खरीदा. एक के पास इटली के नागरिक का पासपोर्ट था तो दूसरे के पास ऑस्ट्रियन नागरिक का. दोनों ने विमान का बोर्डिंग पास भी एक ही साथ लिया. ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि विमान को अगवा करने की कोशिश की गई हो.

ये जानकारियां सामने आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन पर जांच में कोताही के आरोप लग रहे हैं. सवाल किये जा रहे हैं कि क्या चेक इन से लेकर विमान में चढ़ने तक एक बार भी किसी ने पासपोर्ट ढंग से चेक नहीं किया. मलेशिया के परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं, "हमारी और अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियां मिलकर दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं."

मलबे का सुराग नहीं

इस बीच वियतनाम और मलेशिया के बीच दक्षिण चीन सागर में विमान के मलबे का सुराग पाने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को वियतनाम की सेना ने समुद्र में तैरता तेल देखा था. तेल के नमूनों को परीक्षण के लिए लैब में भेजा गया है. छोटे से छोट मलबे के टुकड़े को पहचानने में सक्षम अमेरिकी नौसेना के विमान और जहाज भी अब वहां पहुंच चुकें हैं. मलबे की खोज 1,500 वर्गमील बड़े इलाके में की जा रही है. मलेशियाई नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान के मुताबिक, "हमें अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है जो विमान के किसी हिस्से जैसा दिखे."

Vermisstes Flugzeug Malaysia China Suche 10.03.2014
1,500 वर्गमील में मलबे की खोजतस्वीर: Reuters

वक्त बीतने के साथ यात्रियों के परिजनों की निराशा बढ़ती जा रही है. 29 साल के मोहमद खैरुल कारोबार के सिलसिले में बीजिंग जा रहे थे. शनिवार सुबह साढ़े छह बजे उनके पिता सलामत ओमर उन्हें लेने बीजिंग एयरपोर्ट पर गए, लेकिन बेटे का अभी भी कोई अता पता नहीं है. सलामत तब से एयरपोर्ट पर ही हैं, वह कहते हैं, "हमें ऊपरवाले की इच्छा मंजूर है. चाहे वह जिंदा मिले या मृत, हम उसे अल्लाह के हवाले कर देंगे."

रहस्य बनी फ्लाइट

बेहद रहस्यमीय ढंग से लापता हुए विमान ने विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है. अमेरिका का संघीय उड्डयन प्रशासन और नेशनल सेफ्टी ट्रांसपोर्ट बोर्ड भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गया है. 227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों के साथ कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए निकला यह विमान शनिवार तड़के से लापता है. विमान को आखिरी बार वियतनाम के दक्षिणी द्वीप के पास 35,000 फुट की ऊंचाई पर देखा गया था. उसके बाद विमान का कोई सुराग नहीं है.

ओएसजे/आईबी (एपी, एएफपी)