1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार कर भी जीता डॉर्टमुंड

२० मार्च २०१४

दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में जर्मनी का डॉर्टमुंड अपना आखिरी मैच रूस की टीम से हार गया. हालांकि कुल बढ़त के हिसाब से उसे चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई.

https://p.dw.com/p/1BT3s
तस्वीर: Getty Images/AFP/Patrik Stollarz

बुधवार को डॉर्टमुंड में खेले गए मैच में रूस की जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग ने मेजबान टीम को 2-1 से हरा दिया. पीली जर्सी में खेलने वाली जर्मन टीम के लिए यह बड़ा झटका था. लेकिन इससे पहले के मैच में बड़ी जीत के आधार पर वह आगे निकल गई. कुल गोल औसत डॉर्टमुंड के हक में 5-4 बना.

चैंपियंस लीग का हर मुकाबला दो चरणों में होता है. दोनों टीमें अपने अपने स्टेडियम में खेलती हैं और दूसरे के स्टेडियम में गोल करने पर उसे दोगुना वजन मिलता है. इसके बाद गोल औसत निकाला जाता है. डॉर्टमुंड ने पहले मैच में पीटर्सबर्ग की टीम को उसी के स्टेडियम में 4-2 से हराया था.

Borussia Dortmund - Zenit St. Petersburg Tor Kehl
जीत के बाद भी बाहर पीटर्सबर्गतस्वीर: picture-alliance/dpa

बाल बाल बचे

पीटर्सबर्ग की टीम करो या मरो की तैयारी करके आई थी और उसने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया. 16वें मिनट में ही उसने बढ़त भी बना ली, जिसे मेजबान टीम के कप्तान ने 38वें मिनट में उतार दिया. लेकिन दूसरे हाफ में 72वें मिनट में मेहमान टीम ने एक गोल और कर दिया और डॉर्टमुंड परास्त हो गया. अगर रूसी टीम एक गोल और कर देती, तो फैसला 6-5 के औसत से उसके हक में चला जाता. जीते के बाद कप्तान केल ने कहा, "हमने बहुत अच्छा तो नहीं खेला लेकिन नतीजों के बाद हमारे होठों पर मुस्कान है."

बहरहाल, डॉर्टमुंड चैंपियंस लीग के आखिरी आठ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. जर्मन टीम बायर्न म्यूनिख पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है. मौजूदा चैंपियंस लीग चैंपियन बायर्न जहां अच्छा खेल दिखा रहा है वहीं उपविजेता डॉर्टमुंड की आगे की राह बड़ी कठिन हो गई है. बुधवार रात टीम के स्टार स्ट्राइकर लेवांडोव्स्की को फिर पीला कार्ड देखना पड़ा. अब वो क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल सकेंगे. टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों के घायल होने की है. डिफेंडर मार्सेल श्मेल्जर भी चोटिल हो गए हैं. कप्तान केल कहते हैं, "इस सीजन में हमारे कई खिलाड़ी घायल हुए हैं लेकिन यह नतीजा बताता है कि हम तैयार हैं." उन्होंने रूसी टीम जेनिट की भी तारीफ की और कहा कि वे अच्छा खेले.

Champions League Manchester United Olympiacos FC Robin van Persie
मैनयू का भी बेड़ा पारतस्वीर: Reuters

मैनयू भी जीता

चैंपियंस लीग के दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने ही स्टेडियम में ग्रीस की ओलंपियाकोस को तीन गोल से रौंद कर आखिरी आठ में जगह बनाई. यह जीत टीम के नए मैनेजर डेविड मोयेस को भी राहत दी, जिन पर तलवार लटक रही थी. मोयेस महान कोच सर एलेक्स फर्गुसन की विरासत संभाल रहे हैं और रेड डेविल नाम से मशहूर टीम इसके बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है.

लेकिन रोबिन वेन पर्सी ने बुधवार को मुकाबला एकतरफा कर दिया और उन्होंने पूरी तिकड़ी लगाई. पहले चरण में मैनयू की टीम एक गोल के नुकसान में थी और अपने घर पर उसे हर हाल में जीत चाहिए थी. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग में लीवरपूल के हाथों 3-0 से बुरी तरह हारी थी.

एजेए/ओएसजे (एपी, रॉयटर्स)