1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टारबक्स में शराब भी मिलेगी

२० मार्च २०१४

कॉफी की पहचान कहे जाने वाले स्टारबक्स में जल्द ही बीयर और वाइन भी मिला करेगी. इसके अलावा अब वहां ओप्रा विनफ्री के नाम से चाय भी बिका करेगी.

https://p.dw.com/p/1BTAU
Starbucks coffee
तस्वीर: picture alliance / Sven Simon

दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन, स्टारबक्स. किसी भी देश के किसी भी बड़े शहर में चले जाइए, एक न एक स्टारबक्स तो मिल ही जाएगा. भारत में भी यह ब्रांड दिल्ली, मुंबई, पुणे और बैंगलोर के लोगों की पसंद बनता जा रहा है. खास कर छात्र और कामकाजी लोग यहां आना पसंद करते हैं, क्योंकि कॉफी के साथ यहां मुफ्त में वाई फाई भी इस्तेमाल किया जा सकता है. युवाओं की भीड़ को ही देखते हुए स्टारबक्स ने बीयर और वाइन बेचने का फैसला किया है.

2010 से ही कंपनी इस योजना पर काम कर रही है और तब से अमेरिका के 40 स्टारबक्स स्टोर पर शाम चार बजे के बाद शराब बिकती है. लोगों की अच्छी प्रतिक्रया देखने के बाद स्टारबक्स ने इसे फैलाने का फैसला किया है. ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए इंटरव्यू में कंपनी के सीओओ ट्रॉय एलस्टीड ने कहा, "हमने काफी लंबा टेस्ट किया है और देखा है कि यह योजना अच्छे से काम कर रही है. शाम को शराब सर्व होने के कारण दिन में भी सेल काफी बढ़ जाती है."

उन्होंने कहा कि ऐसा उन्हीं स्टोर में किया जाएगा जो ऐसी जगहों पर हैं जहां आसपास सिनेमाघर हैं और कई रेस्तरां भी. पश्चिमी देशों में लोग अक्सर शाम को दफ्तर के बाद रेस्तरां में दोस्तों के साथ बैठना पसंद करते हैं और एकाध ग्लास बीयर या वाइन का आनंद लेते हैं. पश्चिमी देशों में इसे नशे के रूप में नहीं, बल्कि थकान उतारने और रिलैक्स होने के रूप में लिया जाता है.

Oprah Winfrey USA Talkshow
चाय की दीवानी हैं ओप्रातस्वीर: AP

ओप्रा विनफ्री की चाय

कंपनी की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में इस नई योजना के बारे में बताया गया. लेकिन मीटिंग में सबका ध्यान खींचा चर्चित टॉक शो करने वाली ओप्रा विनफ्री ने. ओप्रा स्टेज पर पहुंचीं, तो उनके हाथ में चाय की एक थैली थी. नाम, 'ओप्रा चाय'. अगले महीने से लोग स्टारबक्स के स्टोर पर इस चाय का मजा ले सकेंगे. स्टेज पर ओप्रा का स्वागत करते हुए कंपनी के सीईओ हॉवर्ड शुल्ट्स ने कहा कि वे चाय की श्रेणी का रूप इस कदर "बदल देना चाहते हैं" कि "आग लग जाए".

शुल्ट्स ने कहा कि ओप्रा के नाम से चाय बनाने का आइडिया उन्हें तब आया जब पिछले साल एक शादी में उनकी ओप्रा से मुलाकात हुई और बातों के दौरान ओप्रा ने उन्हें "चाय से अपने प्यार" के बारे में बताया. उसके बाद उन्होंने ओप्रा के होटल में चाय भेजी और उनसे पूछा कि क्या वे अपने नाम से चाय की ब्रांड चाहेंगी.

मीटिंग के बाद दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ओप्रा की चाय के लिए जो दीवानगी है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता." वहीं ओप्रा ने कहा, "उस शादी में मिलने के बाद से मैं अब तक इन्हें कम से कम 100 एसएमएस भेज चुकी हूं." हालांकि अब तक यह तो नहीं बताया गया है कि इस चाय की कीमत कितनी होगी, पर यह जरूर कहा गया है कि चाय से होने वाली आमदनी का कुछ हिस्सा ओप्रा विनफ्री फाउंडेशन को दिया जाएगा.

स्टारबक्स के दुनिया भर में 20,000 से ज्यादा स्टोर हैं जिनमें से आधे अमेरिका में हैं.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (डीपीए, एपी)

संपादन: ए जमाल