1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न की अविजित रहने की कोशिश

२१ मार्च २०१४

बायर्न म्यूनिख के सीनियर खिलाड़ी आर्येन रॉबेन का कहना है कि उनका क्लब यदि शनिवार को माइंस के खिलाफ जीत कर चैंपियन बन भी जाता है तो माइंस में शनिवार को जीत का जश्न मनाने की कोई योजना नहीं है.

https://p.dw.com/p/1BTgQ
FC Bayern München
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन प्रीमियर लीग बुंडेसलीगा में अभी 8 मैच बाकी हैं, लेकिन बायर्न को 23 प्वाइंट की बढ़त है और शनिवार को अगर वह माइंस को हरा देता है और दूसरे और तीसरे नंबर के प्रतिद्वंद्वी डॉर्टमुंड और शाल्के अपना मैच हार जाते हैं तो बवेरियाई क्लब की चैंपियनशिप पक्की हो जाएगी. अब तक बुंडेसलीगा में किसी भी टीम ने मार्च में ही खिताब जीतने में कामयाबी नहीं पाई है. अगर बायर्न शनिवार को ही चैंपियन बनने में कामयाब होता है तो वह पिछले सीजन के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगा जब उसने छह मैच बाकी रहते हुए चैंपियनशिप जीती थी.

कोच पेप गुआर्डियोला की टीम पिछले 50 मैचों से अविजित है और उसने लीग में पिछले सारे 16 मैच जीते हैं. अक्टूबर 2012 के बाद से टीम ने कोई मैच नहीं हारा है. इस सीजन में वह चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और जर्मन कप के सेमी फाइनल में पहुंच गया है. इन सारी उपलब्धियों के बीच में रॉबेन का कहना है कि बायर्न की प्राथमिकताएं दूसरी हैं, "पार्टी ज्यादा नहीं चलेगी. हमारे सामने बहुत से मैच हैं. हर दूसरे या तीसरे दिन मैच होगा और हमारा फोकस चैंपियंस लीग पर होगा."

बायर्न लगातार दूसरी बार चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम बनना चाहता है. उसने पिछले साल मई में जर्मनी के ही डॉर्टमुंड को 2-1 से हराकर खिताब जीता था और इस बार उसका बचाव करना चाहता है और पांचवीं बार यूरोपीय चैंपियन बनना चाहता है. रॉबेन का कहना है कि बायर्न चैंपियन बनने की उम्मीद के साथ माइंस नहीं जा रहा है क्योंकि इसके लिए डॉर्टमुंड और शाल्के दोनों को अपना मैच या तो हारना होगा या ड्रॉ करना होगा, "मैं डॉर्टमुंड और शाल्के के हारने या ड्रॉ करने की संभावना नहीं देख रहा."

शनिवार के नतीजे यदि बायर्न को चैंपियन नहीं भी बनाते हैं तो गुआर्डियोला की टीम मंगलवार को हैर्था बर्लिन के खिलाफ होने वाले मैच के बाद चैंपियन बन जाएगी. बायर्न के स्ट्राइकर टोनी क्रोस कहते हैं, "हम चैंपियन बनेंगे, लेकिन अब यह महत्वपूर्ण नहीं हैं." काफी समय से तय है कि बायर्न इस साल चैंपियन बनेगा लेकिन डच स्टार रॉबेन का कहना है कि उन्हें जीतते रहना होगा ताकि चैंपियंस लीग में फॉर्म बना रह सके. बायर्न इस साल पूरे बुंडेसलीगा सीजन में अविजित रहने की भी कोशिश कर रहा है.

एमजे/आईबी (एएफपी)