1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में बायर्न की बहार

२४ मार्च २०१४

जर्मनी का सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने के करीब है. अगर देसी लीग में उसने अगला मैच जीत लिया, तो सबसे कम समय में खिताब जीतने का श्रेय हासिल करेगा.

https://p.dw.com/p/1BUpI
जीत का जश्नतस्वीर: Grombkowski/Bongarts/Getty Images

उसका अगला मैच बर्लिन में बर्लिन की टीम से है. दूसरे नंबर पर डटी बोरुसिया डॉर्टमुंड या तीसरे नंबर वाली शाल्के के पास इतने अंक नहीं हैं कि वह उसके बाद बायर्न को पकड़ सके. फिलहाल बायर्न म्यूनिख के पास 74, जबकि डॉर्टमुंड के पास 51 अंक हैं. शाल्के एक अंक कम 50 पर है.

बार्सिलोना के पूर्व कोच पेप गुआर्डियोला इसी सीजन में बायर्न के कोच बने हैं और उन्होंने कामयाब युप हाइंकेस की जगह ली है. शुरू में गुआर्डियोला को लेकर कुछ शंकाएं थीं लेकिन उनके आने के बाद क्लब की चमक और तेज हुई है. पिछले साल भी बायर्न ने छह मैच रहते खिताब जीता था और इस बार वह रिकॉर्ड भी टूटता नजर आ रहा है.

इस सीजन में अभी नौ मैच बाकी हैं. इससे पहले कभी भी जर्मन लीग बुंडेसलीगा का फैसला मार्च महीने में नहीं हुआ है. लेफ्ट बैक डेविड अलाबा का कहना है, "बहुत उम्मीद लगाई जा रही है. हमें पता है कि हम अभी तक रेखा के पास नहीं पहुंचे हैं. इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हम जितना जल्दी हो सके, लीग जीतना चाहते हैं."

Bundesliga Leverkusen - Hoffenheim Kiessling
पस्त लेवरकूजेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न की कोशिश होगी कि बुंडेसलीगा का खिताब जल्दी निपटाने के बाद वह चैंपियंस लीग पर ध्यान दे. बायर्न मौजूदा चैंपियन है और उसकी टक्कर क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की दिग्गज टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड से होने वाली है.

जर्मन लीग में दूसरे नंबर पर डटी पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड की टीम की कोशिश है कि वह कम से कम दूसरा नंबर जरूर हासिल करे. 2011 और 2012 में वह बुंडेसलीगा चैंपियन थी. हालांकि स्ट्राइकर रॉबर्ट लेंवान्डोव्स्की का कहना है, "शाल्के के पास हमसे सिर्फ एक अंक कम है. तो इसलिए यह दूसरे स्थान का भी मुकाबला है. हम यह सीजन दूसरे नंबर पर ही खत्म करना चाहते हैं."

वैसे इलाके की दूसरी टीम बायर लेवरकूजेन की स्थिति अचानक खराब हो गई, जब वह अपने ही घर पर होफेनहाइम से 3-2 से हार गई. इसके बाद चैंपियंस लीग में उसके जाने की उम्मीदों पर भी सवाल पैदा हो गए हैं. डॉर्टमुंड इस सीजन के चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है और उसका मुकाबला स्पेन की दिग्गज रियाल मैड्रिड से होना है.

हालांकि बुंडेसलीगा की अंक तालिका के निचले हिस्से में ज्यादा नाटक चल रहा है, जहां सभी टीमें किसी तरह जगह बनाए रखने की जद्दोजेहद में लगी हैं. नीचे की दो टीमें हर साल बाहर होती हैं, जबकि तीसरी सबसे निचली टीम को लीग में बने रहने के लिए मुकाबला करना पड़ता है.

सबसे बुरा हाल हैम्बर्ग की टीम का है. किसी जमाने की बेहद मजबूत टीम समझी जाने वाली हैम्बर्ग 16वें नंबर पर है, यानि उससे नीचे सिर्फ दो टीमें हैं. एकाध मैच में हार के बाद वह अगले सीजन के लिए बुंडेसलीगा से बाहर हो सकता है.

एजेए/एमजे (डीपीए)