1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील पर भारी दबाव: रोनाल्डो

२९ मार्च २०१४

ब्राजील के विश्व कप के आयोजक स्टेडियमों को समय से पूरा करने की चुनौती से जूझ रहे हैं तो देश की राष्ट्रीय टीम पर अपने ही स्टेडियमों में होने वाले विश्व कप में लगातार छठी बार खिताब जीतने का दबाव है.

https://p.dw.com/p/1BYCI
रोनाल्डो
तस्वीर: Getty Images

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल स्टार रोनाल्डो इस बात को नहीं मानते कि यदि घरेलू मैदान पर टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती है तो वह शाश्वत निंदा का शिकार हो जाएगी. लेकिन यह जरूर मानते हैं कि उस पर टाइटल जीतने का भारी दबाव है. ब्राजील के फुटबॉल संघ के प्रमुख जोसे मारिया मारीन ने इस हफ्ते साओ पाउलो के एक अखबार से कहा कि यदि ब्राजील जुलाई में वर्ल्ड कप जीतने में विफल रहता है तो "हम नरक में जाएंगे."

रोनाल्डो के नेतृत्व में ब्राजील ने 12 साल पहले अपना अंतिम वर्ल्ड कप जीता था. वे जानते हैं कि उसके बाद से हर चैंपियनशिप के साथ उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. पिछले हफ्ते जब वर्ल्ड कप के आयोजक स्टेडियमों को पूरा करने में हो रही देरी के बारे में बता रहे थे तो रोनाल्डो ने कहा, "खिलाड़ियों को जब पता नहीं होता कि वे जीत रहे हैं या हार रहे हैं तो वे बहुत दबाव में होते हैं."

मारीन ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा के अधिकारी जेरोम वाल्के के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात फिर से दोहराई, "ब्राजील के लोग इस वर्ल्ड कप में सचमुच चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं. हमें साथ मिलकर काम करना होगा. मुझे विश्वास है कि हम साथ स्वर्ग जाएंगे."

Itaquerao Stadion Sao Paulo Brasilien 15.03.2014
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA Press

वर्ल्ड कप 12 जून को साओ पाउलो में शुरू होगा. लेकिन उद्घाटन मैच वाले स्टेडियम के अलावा कूरितीबा और कुयबा के स्टेडियम अधूरे हैं. पोर्तो अलेग्रे का स्टेडियम पूरा हो चुका है लेकिन पेमेंट के विवाद को लेकर अस्थायी संरचनाएं नहीं बनी हैं. रोनाल्डो ने कहा, "निश्चित तौर पर अपने ही देश में खेलना अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है. ब्राजील की जनता को उम्मीद है कि टीम जीतेगी. हमारे पास महान टीम है लेकिन दबाव बहुत ज्यादा है. लेकिन यह हमेशा रहा है इसलिए ब्राजील के खिलाड़ी इस भारी दबाव के आदी हैं."

साल के सर्वोत्तम खिलाड़ी का फीफा का खिताब तीन बार जीतने वाले रोनाल्डो स्थानीय आयोजन समिति के दूत के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील की तैयारी की तुलना सोची ओलंपिक के लिए रूस की तैयारियों के साथ की. उन्होंने कहा कि लोगों को सोची पर भरोसा नहीं था और वे गलत साबित हुए, "बहुत ज्यादा संदेह था, पूरी दुनिया थोड़े संशय में थी और फिर हमने देखा कि यह अत्यंत सफल रहा." रोनाल्डो ने कहा कि ब्राजील में थोड़े से लोग संदेह में हैं, लेकिन वर्ल्ड कप विश्व को हमारे मूल्यों और हमारी संस्कृति को दिखाने में कामयाब रहेगा.

एमजे/आईबी (एपी)