1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में डगमग डॉर्टमुंड

३ अप्रैल २०१४

चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में रियाल मैड्रिड ने डॉर्टमुंड को 3-0 से किया चित. अन्य मैच में साँ जर्मां ने चेल्सी को 3-1 से हराया.

https://p.dw.com/p/1BaWw
तस्वीर: Franck Fife/AFP/Getty Images

पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाला डॉर्टमुंड इस साल इतनी चोटों और निलंबन से दो चार हो रहा है कि रियाल मैड्रिड जैसे मजबूत दावेदार को मात देना उसके लिए सपना साबित हो रहा है. क्वार्टर फाइनल के फर्स्ट लेग में डॉर्टमुंड के छह फर्स्ट क्लास खिलाड़ी गायब थे. इसके अलावा रॉबर्ट लेवांडोवस्की निलंबन का शिकार थे. डॉर्टमुंड ने शुरुआत तो अच्छे से की लेकिन जल्द ही रियाल मैड्रिड ने उन्हें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया कि वो मैच में रियाल के खिलाड़ियों के पीछे पीछे भागते ही दिखाई दे रहे थे.

तीसरे ही मिनट में रियाल के कारिम बेंजामा ने गोल दाग दिया. इसके बाद रियाल ने डॉर्टमुंड को भरपूर छकाया. बाले, इस्को, फाबियो कोएन्ट्राओ और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सभी ने गोल करने के मौके लिए.

27वें मिनट में मिडफील्डर इस्को ने मौके का फायदा उठाया और गेंद को गोलपोस्ट में ढकेल दिया. इस्को बीमार आंखेल फाबियान डी मारिया की जगह खेलने आए थे. मैड्रिड के पास गोल करने के मौके आते रहे. हाफ टाइम तक रियाल मैड्रिड 2-0 के स्कोर पर था.

सेकंड हाफ में बोरुसिया डॉर्टमुंड ने खेल बहुत अच्छे और आक्रामक तरीके के साथ शुरू किया. मॉर्को रॉयस भी काफी फुर्ती और नई ऊर्जा के साथ मैदान पर दिखाई दिए. डॉर्टमुंड ने अपने लिए अच्छे मौके बनाए. लेकिन बार बार रियाल साबित करता रहा कि वह इस मैच में कई डिग्री बेहतर रहा. लुका मोड्रिच ने देखा कि रोनाल्डो आगे की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने गेंद रोनाल्डो को दी जिसने रियाल के तीसरा गोल दाग दिया. मैच खत्म होने तक यही स्कोर बना रहा.

डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप ने कहा," हमारे पास गोल के मौके थे लेकिन हम टाइट नहीं थे. बीच में बहुत जगह छूटी हुई थी, इतनी मैंने पहले कभी नहीं देखी. पहला गोल बहुत ही जल्दी हुआ हालांकि ये भी है कि अपने मैदान पर रियाल के स्कोर करने उम्मीद थी ही."

उधर साँ जर्मां ने चेल्सी को 3-1 से हरा दिया. दोनों मैचों का दूसरा दौर 8 अप्रैल को होगा.

एएम (एएफपी, डीपीए)