1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वैक्यूम क्लीनर के शोर से मुक्ति

९ अप्रैल २०१४

वैक्यूम क्लीनर घर की सफाई को तो आसान बना देते हैं लेकिन इनका शोर परेशान कर देता है. कैसा हो अगर ये चुपचाप रात में ही सफाई कर दें और सुबह हमें साफ सुथरा घर मिले.

https://p.dw.com/p/1Bdtv
तस्वीर: picture alliance / dpa

वैक्यूम क्लीनर की ही तरह रोड स्वीपर भी काफी शोर करते हैं. ध्वनि वैज्ञानिक इस शोर को कम करने पर शोध कर रहे हैं. ड्रेसडन नगर पालिका के अधिकारियों ने वैज्ञानिकों को खास इस काम के लिए बुलाया है. नगरपालिका की अधिकारी केर्स्टिन त्राउडेविग कहती हैं, "खास तौर से परेशानी यह है कि वैसे तो यह रोड स्वीपर बिना सफाई करे चले तो शोर नहीं करते लेकिन इसका सफाई वाला उपकरण बहुत आवाज करता है. हम अकूस्टिक रिसर्चरों से उम्मीद कर रहे हैं कि वह सफाई के उपकरण और उनकी आवाज के बीच संबंध की छानबीन करें."

कैसे करें शोर कम

छानबीन कर रहे ध्वनि वैज्ञानिकों ने सफाई करने वाले रोड स्वीपर की एक्सेलेरेशन यानी शीघ्रता नापने वाला एक मीटर लगाया है. अकूस्टिक रिसर्चर एरकान आल्टिनसॉय कहते हैं, "इस मीटर से हम ड्राइवर की सीट पर कंपन नाप सकते हैं. प्रयोगशाला में इस जानकारी का अध्ययन किया जाएगा और वाइब्रेशन से निकलने वाली आवाज की हम सही तरह से व्याख्या कर पाएंगे." कंपन जितनी होगी, स्वीपर से आवाज उतनी ज्यादा निकलेगी. इसी को कम करना उनकी चुनौती है.

ड्राइवर जब रोड स्वीपर चलाता है तो एक्सेलेरेशन मीटर उस वाइब्रेशन को नापता है जो गाड़ी चलाते वक्त पैदा होती है. इस डाटा के साथ शोधकर्ता प्रयोगशाला में जांच करके पता लगा सकते हैं कि कौनसी तकनीक सबसे ज्यादा आवाज करती है. टेस्ट के लिए लाया गया एक यह क्ति बताता है कि कौनसे रोड स्वीपर का शोर उसे बहुत ज्यादा लगता है.

वैज्ञानिक यह भी जानना चाहते हैं कि लोग शोर को कैसे महसूस करते हैं. आल्टिनसॉय की राय है कि रोड स्वीपर के फैन की मात्रा को कम करने से उसमें से कम आवाज निकलेगी. इन रोड स्वीपर का इस्तेमाल रात में भी किया जा सकेगा जब ड्रेसडन शहर के बाशिंदे नींद में डूबे होंगे. सुबह सुबह साफ सुथरा शहर उनका स्वागत करेगा.

शोर कम करने की तरकीब

अब आल्टिनसॉय शहर की सफाई से हटकर घर की सफाई पर ध्यान देना चाहते हैं. उनकी एक ग्राहक को अपने वैक्यूम क्लीनर से परेशानी है, "मेरा वैक्यूम क्लीनर, बहुत शोर करता है. इसमें से सीटी जैसे बहुत ही पतली आवाज निकलती है. मेरा दिमाग खराब हो जाता है." ध्वनि वैज्ञानिक अब वैक्यूम क्लीनर की आवाज कम करना चाहते हैं. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वह इस वैक्यूम क्लीनर की तुलना अपने खास मॉडेल से करते हैं.

वैक्यूम क्लीनर की आवाज कैसे कम की जाए, यह एक म्यूजिक बॉक्स से पता चलता है. अगर आप बॉक्स को मोटर के खाली डब्बे में रखते हैं तो वह इस खाली जगह में गूंजने लगता है, बिलकुल एक बड़े स्पीकर की तरह. अगर आवाज कम करनी हो तो इसके नीचे ऊनी कपड़ा रखकर इसे गत्ते के डब्बे से ढकना होगा. अब आवाज न के बराबर है. वैक्यूम क्लीनर की आवाज को भी इसी तरह कम किया जाएगा. वैक्यूम क्लीनर की मोटर, पुर्जों और अंदर की तरफ ऊनी कपड़ा लगा कर. ग्राहक भी अकूस्टिक रिसर्चर के काम से बेहद खुश हैं. अब यह मशीन पहले की तरह सीटी नहीं बजाती.

रिपोर्टः कैर्स्टीन श्राइबर/एमजी

संपादनः ईशा भाटिया