1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिटलर की पत्नी 'यहूदी'

९ अप्रैल २०१४

अडोल्फ हिटलर यहूदियों से इस कदर नफरत करता था कि उसने 60 लाख यहूदियों को मरवा दिया. लेकिन अब खोजकर्ता कह रहे हैं हिटलर की पत्नी एफा ब्राउन भी शायद यहूदी मूल की थी. हिटलर से यह बात कैसे छिपी रही, यह मुश्किल सवाल है.

https://p.dw.com/p/1BeCp
तस्वीर: imago/ZUMA/Keystone

ब्रिटेन के चैनल 4 में दिखाई गई एक डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक लंबे समय तक जर्मनी के नाजी तानाशाह हिटलर की मंगेतर रही और बाद में पत्नी बनी एफा ब्राउन शायद यहूदी मूल की थी. दावा एफा ब्राउन के बालों की डीएनए जांच के बाद किया गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक उन्होंने एफा ब्राउन के बाल संवारने वाले ब्रश से बाल निकाले और उनकी डीएनए जांच की.

एफा ब्राउन की मां के जीन संरचना हापलोग्रुप एन1बी1 तक पहुंची. यह जीन आशकेनासी के यहूदियों से बहुत ही ज्यादा मेल खाता है. आशकेनासी के यहूदी मध्य काल की शुरुआत में मध्य और पूर्वी यूरोप आए थे. 19वीं शताब्दी के आरंभ में जर्मनी पहुंचे आशकेनासी के कई यहूदियों ने कैथोलिक ईसाई धर्म अपना लिया.

Eva Braun mit Schwestern
अपनी बहनों के साथ एफा ब्राउन (बाएं)तस्वीर: picture-alliance/Bildarchiv

चैनल 4 के एंकर मार्क एवंस कहते हैं, "यह हैरान करने वाला विचार है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अविश्वसनीय और इतने बड़े नतीजे तक पहुंच जाऊंगा."

बाल हिटलर के बवेरिया वाले घर से जुटाए गए. यह काम दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अफसर पॉल बायर ने किया. बायर को ब्राउन के कमरे तक पहुंचने और वहां से जरूरी सामान जमा करने की इजाजत थी. 1945 की एक तस्वीर में एफा ब्राउन अपने हेयरब्रश के साथ दिखती हैं.

यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध के आखिरी दिनों में रूसी सेना बर्लिन पहुंच गई. हिटलर को जब यह अहसास हुआ कि वो हार रहा है तो उसने आखिरी लम्हों में एफा ब्राउन से शादी कर ली. हार से हिटलर इतना झल्लाया कि उसने पहले अपने कुत्ते को गोली मारी, फिर एफा को और आखिर में खुद को उड़ा दिया. हिटलर ने सैनिकों को आदेश दिया कि उन तीनों के शवों को गड्ढे में डालकर जला दिया जाए और फिर गड्ढे को मिट्टी से ढक दिया जाए.

ओएसजे/एएम (एएफपी)