1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लचीले पहियों वाला रोबोट

१५ जुलाई २०१४

जर्मन शहर हाइलब्रोन में स्थित एक कंपनी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो पहियों की मदद से किसी भी दिशा में चल और मुड़ सकता है. कंपनी छोटी है लेकिन अपने रोबोट से ग्राहकों का मन जीत रही है.

https://p.dw.com/p/1CdYZ
तस्वीर: DW

नेयोबॉटिक्स नाम की इस कंपनी का अनोखा पहिया ट्रांसपोर्ट रोबोट के लिए बहुत फायदेमंद है. यह आसानी से किसी भी दिशा में मुड़ सकता है. कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों की मांग को देखते हुए अपने यहां बनाए रोबोट में बदलाव भी करती है. नेयोबॉटिक्स के जीएम टिल माई के मुताबिक, "पूरी तरह से नया रोबोट बनाने में तीन महीने लगते हैं. हम मॉड्यूलर रोबोट बनाते हैं, यानि जरूरत पड़ने पर एक दो हफ्तों में ग्राहक की खास जरूरतें पूरी कर सकते हैं और वह चाहें तो रोबोट के पुर्जे बदल सकते हैं."

यह छोटी सी कंपनी कई शाखाओं वाली दिग्गज कंपनियों से ज्यादा लचीली है. नेयोबोटिक्स के रोबोट ऑउडी जैसी कारों की प्रोडक्शन लाइन में भी काम करते हैं. माई बताते हैं, "रोबोटिक्स का समुदाय छोटा है, जहां सब एक दूसरे को जानते हैं. बातचीत से कंपनी का प्रचार होता है."

कंपनी के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया शानदार है. माई का मानना है कि उनके प्रोडक्ट का दाम बड़ी कंपनियों की मशीनों के मुकाबले बहुत कम है. नेयोबॉटिक्स को इस बात से भी बड़ा फायदा मिल रहा है कि उसकी मशीन से जुड़ी सारी चीजें ग्राहकों को एक ही जगह मिल जाती हैं. तेज सर्विस की भी गारंटी है, क्योंकि अगर रोबोट की वजह से प्रोडकशन रुक जाए, तो हर मिनट महंगा पड़ सकता है.

रिपोर्ट: डान हिर्शफेल्ड/एए

संपादन: ईशा भाटिया