1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे करें चेहरे की सफाई

१७ सितम्बर २०१४

अगर आप भी गर्म पानी से नहाते हैं और तौलिया जोर से माथे पर घिसते हैं तो चेहरे पर चिकनाई और दानों के लिए तैयार हो जाइए.

https://p.dw.com/p/1DDSW
तस्वीर: Deutsche Filmakademie e.V.

ये टिप्स खासकर उन मर्दों के लिए हैं जिनकी त्वचा में चिकनाई ज्यादा होती है. जर्मनी के ब्यूटी एंड डिटर्जेंट्स फेडरेशन आईकेडब्ल्यू के मुताबिक वे लड़के जो गर्म पानी से नहाते हैं उन्हें माथे पर दानों की समस्या ज्यादा होती है. मर्दों में औरतों के मुकाबले चिकनी त्वचा की समस्या ज्यादा होती है. संस्था की रिसर्चर बिरगिट हूबर के मुताबिक इसका कारण यह है कि मर्दों की त्वचा औरतों के मुकाबले करीब 20 फीसदी ज्यादा मोटी होती है.

उन्होंने बताया, "मर्दों की त्वचा में अक्सर नमी की कमी होती है लेकिन तेल की ग्रंथियां ज्यादा होती हैं. खासकर युवा मर्दों में त्वचा पर तेल ज्यादा बनता है." चेहरे पर माथे और नाक के पास, जिसे टी जोन भी कहते हैं, तेल की ग्रंथियां सबसे ज्यादा होती हैं.

हूबर के मुताबिक गर्म पानी या चेहरे को तेजी से रगड़ने से वसा उत्पादन होने लगता है. मर्दों के लिए इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि वे गुनगुने पानी से हल्के हल्के माथे को साफ करें. हफ्ते में दो बार इस तरह सफाई काफी है. मर्दों के लिए वह क्रीम अच्छी होती है जिनमें चिकनाई की मात्रा कम हो. चिकनी क्रीम से चेहरे पर और भी ज्यादा चिकनाई पैदा होती है.

चिकनी त्वचा पर दाग धब्बे और दाने आने की संभावना भी ज्यादा होती है. वे उत्पाद जिनमें अल्कोहल होता है वे त्वचा को संक्रमण मुक्त करने में मददगार साबित होते हैं. जबकि वे उत्पाद जिनमें जिंक और सिलिकॉन होता है वे त्वचा की रंगत साफ करने में मदद करते हैं. चिकनाई वाली क्रीम से बेहतर है जेल का इस्तेमाल किया जाए, इसमें नमी की मात्रा ज्यादा होती है. त्वचा के लिए इस्तेमाल होने वाले उत्पादों में कोकोआ बटर और लैनोलिन से बचना चाहिए, ये त्वचा के छिद्रों को बंद कर सकते हैं.

एसएफ/एएम (डीपीए)