1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 9 दिसंबर

ऋतिका राय ८ दिसम्बर २०१४

1992 में आज ही के दिन ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना के अलग होने की आधिकारिक घोषणा हुई थी.

https://p.dw.com/p/1E14e
Bildergalerie Prinz Harry wird 30
तस्वीर: Johny Eggitt/AFP/Getty Images

9 दिसंबर, 1992 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने ब्रिटेन के शाही उत्तराधिकारी प्रिंस ऑफ वेल्स और उनकी पत्नी प्रिंसेज डायना के तलाक की घोषणा करते हुए बताया कि शाही जोड़ा आपसी सहमति से अलग होने जा रहा है. कई सालों से इस पर चली आ रही अटकलों के बाद यह घोषणा हुई. इसके काफी पहले से ही उनके अलग अलग छुट्टियां मनाने जाने और बाहर भी अलग अलग कमरों में ठहरने की खबरें उड़ती रही थीं.

29 जुलाई, 1981 को 74 देशों के करीब एक अरब लोगों ने टीवी पर इस शाही शादी को देखा था. 1982 में इस जोड़े को पहला बेटा और 1984 में दूसरा बेटा हुआ. लेकिन जल्दी ही परीकथाओं सी लगने वाली इस जोड़े के जीवन में कठिनाईयां आने लगीं. 1992 में एक दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों ने अपनी शाही जिम्मेदारियां निभाना जारी रखा. इस तलाक के तहत हुए समझौते में काफी धन और केनसिंग्टन पैलेस को अपने पास रखने के अधिकार के अलावा डायना को 'प्रिसेंज ऑफ वेल्स' का खिताब बरकरार रखने का अधिकार मिला. कुछ सालों के बाद 31 अगस्त 1997 को पेरिस में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई. प्रिंस चार्ल्स ने 2005 में कामिला पार्कर बोल्स से विवाह रचाया.