1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीएम को बावर्ची बनना महंगा पड़ा

१० सितम्बर २००८

थाइलैंड की संवैधानिक संसद ने प्रधानमंत्री समक सुन्द्रावई को संविधान उल्लंघन के मामले में दोषी पाया है. और उनसे इस्तीफ़ा देने को कहा है. थाइलैंड में पिछले दो हफ़्ते से प्रधानमंत्री के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/FE9o
संविधान उल्लंघन के दोषी सुंदरावईतस्वीर: AP
Thaksin Shinawatra kommt aus dem Exil nach Bangkok, Thailand
पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रातस्वीर: AP

टेलीविज़न पर प्रसारित एक कार्यक्रम से पैदा हुए विवाद के बाद थाइलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री समक सुन्द्रावई को संविधान का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया है. अदालत ने उन्हें इस्तीफ़ा देने को कहा है. अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा कि प्रधानमंत्री समक ने संविधान की धारा 267 का उल्लंघन किया है और प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल ख़त्म हो जाना चाहिये. अदालत ने उनके पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफ़ा देने को भी कहा है.

प्रधानमंत्री समक ने टेलीविज़न शो में एक कुकिंग शो में हिस्सा लिया था और इसकी मेज़बानी करने के लिये मेहनाताना भी लिया था. थाइलैंड का संविधान सरकार मंत्रियों को निजी तौर पर काम करने की इजाज़त नहीं देता. इस तरह प्रधानमंत्री समक सुन्द्रावई को संविधान उल्लंघन का दोषी पाया गया.

Unruhen Demonstrationen gegen Regierung in Thailand Bangkok
प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शनतस्वीर: AP

हालांकि अदालत ने कहा है कि थाई केबिनेट 30 दिनों तक कामचलाऊ तौर पर पद पर बनी रह सकती है और इस दौरान नए प्रधानमंत्री को चुन लिया जाना चाहिये. समक दोबारा प्रधानमंत्री के चुनाव के लिये खडे़ हो सकते हैं.

पिछले लगभग दो सप्ताह से प्रधानमंत्री के विरोध में राजधानी बैंकॉक सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और उनसे इस्तीफ़े की मांग की जा रही है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री सहित पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा के इशारों पर काम कर रहे हैं. देखना है कि इस बिलकुल दूसरे तरह के मामले में विपक्षी नेता क्या कदम उठाते हैं.